आज दिनांक 21.06.2024 को 22 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी मेरठ के प्रांगण में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बटालियन के कमांडिंग आफिसर कर्नल महेश कुमार चौहान के निर्देशन में योग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें एनसीसी कैडेट्स ने विभिन्न योगाभ्यास किए। योगाचार्य अनुश्री गुप्ता, स्वामी विवेकानंद सुभारती यूनिवर्सिटी ने कॉमन योग प्रोटोकॉल के तहत एनसीसी कैडेट्स को जो भी आसन बैठकर, खड़े होकर, लेट कर साथ ही साथ प्राणायाम क्रियाए आदि मंत्रों के साथ योगाभ्यास कराया।
बटालियन के योग शिविर में विभिन्न कॉलेजों डीएन डिग्री कॉलेज, शहीद मंगल पांडे डिग्री कॉलेज, कनोहर लाल डिग्री कॉलेज, आईआईएमटी यूनिवर्सिटी, श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज दबाथवा , गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज कंकरखेड़ा, दुर्गा बाड़ी गर्ल्स इंटर कॉलेज, दयावती मोदी अकैडमी, सरस्वती शिशु मंदिर गंगानगर इत्यादि कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने प्रतिभाग किया।
इसके साथ ही योगाचार्य अनुश्री गुप्ता ने एनसीसी कैडेट्स को अपने दैनिक जीवन में प्रतिदिन योगाभ्यास को शामिल करने के लिए प्रेरित किया। योग शारीरिक और मानसिक रूप से वरदान है। योग से तनाव दूर होता है, स्वस्थ जीवन के लिए योग को जीवन शैली में शामिल करना आवश्यक होता है। इसी क्रम में बटालियन की इकाई रघुनाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज , बाले राम बृजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर ,आर्य कन्या इंटर कॉलेज मवाना ,सेंट जोसेफ गर्ल्स इंटर कॉलेज सरधना, दी अध्ययन स्कूल के लगभग 600 एनसीसी कैडेट्स ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।