मेरठ के ग्लोबल सोशल कनेक्ट संस्था ने हमेशा की तरह झुग्गी झोपड़ियों में कपड़े वितरित किए। संस्था के सदस्यों ने पावली खास रेलवे स्टेशन मोदीपुरम के पास झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले दर्जनों परिवारों के बीच जाकर कपड़े एवं खिलौने वितरित किए कपड़ा व्यक्ति की आवश्यकता के साथ-साथ उसके मान सम्मान के लिए भी जरूरी है संस्था की अध्यक्षा ऋचा सिंह ने कहा कि कभी भी दूसरों के लिए छोटे-छोटे काम करना बंद न करें, कभी-कभी ये छोटी-छोटी बातें उनके दिल के सबसे बड़े हिस्से पर कब्जा कर लेती हैं। जब हम दूसरों की मदद करते हैं तो बदले में कुछ पाने की सोच से नहीं करना चाहिए। हमारी दया हमारा स्थायी गुण होना चाहिए। आज के कार्यक्रम में अध्यक्ष ऋचा सिंह, प्रोग्राम मैनेजर संतोष पंडित, विलेज कोऑर्डिनेटर संगीता सिंह, संजय ठाकुर अध्यक्ष उ० प्र० व्यापार मंडल पल्लवपुरम शाखा, अशोक मलिक सह कोषाध्यक्ष, बॉबी कुमार संगठन सचिव, शिवा पांडे, डीपी पांडे, विजय कुमार आदि उपस्थित रहे।
11 वर्षीय बेटे की हत्या का हुआ खुलासा,माँ के अवैध संबंधों का पता चल गया था बेटे को
मेरठ में मां की ममता को शर्मसार करने का नया मामला सामने आया है जहाँ मां ने अपने अवैध सम्बंधो को कायम रखने के लिये अपने ही 11 वर्षीय बेटे साहिल की हत्या कर दी। साहिल को अपनी माँ के अवैध सम्बन्धों का पता चल गया था। जिसके चलते महिला