देश प्रदेश से जुड़ी छोटी बड़ी खबरें आप तक

देश प्रदेश से जुड़ी छोटी बड़ी खबरें आप तक

Share This Post

लखनऊ- मकानों पर लाल निशान लगाने पर पड़ी फटकार,मंडलायुक्त ने सिंचाई विभाग के अफसरों से मांगा जवाब ,पंतनगर, रहीमनगर में सर्वे के दौरान लगाया गया था निशान ,इंद्रप्रस्थ नगर में भी सर्वे के दौरान लगाया गया था निशान,निशान से लोगों में मकानों के ध्वस्तीकरण का फैला था भ्रम ,सीएम योगी के हस्तक्षेप के बाद लोगों में फैला भ्रम हुआ दूर ,मंडलायुक्त ने LDA नगर निगम, सिंचाई विभाग से किया ज़वाब तलब, लाल निशान के बजाय लाल झंडों के इस्तेमाल न करने पर फटकार

लखनऊ- विधानसभा उपचुनाव कांग्रेस-सपा साथ मिलकर लड़ेगी,सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दिए संकेत ,सपा को महाराष्ट्र, हरियाणा में मिल सकती है सीटें- सूत्र ,कांग्रेस सपा को दोनों राज्यों में सीट देने को तैयार- सूत्र, यूपी में विधानसभा की दस सीटों पर होना है उपचुनाव

लखनऊ- विधानसभा उपचुनाव कांग्रेस-सपा साथ मिलकर लड़ेगी,सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दिए संकेत ,सपा को महाराष्ट्र, हरियाणा में मिल सकती है सीटें- सूत्र ,कांग्रेस सपा को दोनों राज्यों में सीट देने को तैयार- सूत्र, यूपी में विधानसभा की दस सीटों पर होना है उपचुनाव

लखनऊ- प्रदेश के अस्पतालों में बढ़ेंगे संसाधन,संसाधन बढ़ने से मरीजों की मिलेगी सुविधा ,19 जिलों की 25 CHC में लगेंगी अल्ट्रासाउंड मशीन ,63 सीएचसी में दंत चिकित्सक के पद स्वीकृत हुए ,शासन की ओर से बजट हुआ जारी

लखनऊ- प्रदेश के अस्पतालों में बढ़ेंगे संसाधन,संसाधन बढ़ने से मरीजों की मिलेगी सुविधा ,19 जिलों की 25 CHC में लगेंगी अल्ट्रासाउंड मशीन ,63 सीएचसी में दंत चिकित्सक के पद स्वीकृत हुए ,शासन की ओर से बजट हुआ जारी

लखनऊ – कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने एक्स पर लिखा,अयोध्या नगर निगम में 3 साल से अवैध भुगतान- राय ,बिना टेंडर गुजरात की कंपनी को अवैध भुगतान- अजय राय ,एबी इंटरप्राइजेज गुजरात की एक आउटसोर्सिंग कंपनी- अजय,शासनादेश है, बिना टेंडर भुगतान नहीं किया जा सकता- राय , प्रभु राम की नगरी में यह खेल कब तक चलेगा? – अजय राय

जालौन – अज्ञात कारणों के चलते दुकानों में लगी भीषण आग,आधा दर्जन दुकानें जलकर हुई राख, 10 लाख का नुकसान ,दुकान में रखे सिलेंडर फटने से बचाए गए हो सकता था हादसा ,फायर बिग्रेड, पुलिस ने मिलकर आग पर पाया काबू, जालौन कोतवाली क्षेत्र के दीनदयाल उपाध्याय चौराहे का मामला

कन्नौज- दबंग युवक पर लगा गर्भवती महिला को पीटने का आरोप,शराब के नशे में युवक पर बेरहमी से पीटने का आरोप ,बचाने आए पति को भी दबंग ने मारपीट कर किया घायल ,दोनों घायलों को मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती, पीड़ित ने पुलिस को आरोपियों के खिलाफ दी तहरीर, तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के सौसरी गांव का मामला

रायबरेली- भारत समाचार की खबर का दमदार असर,बड़ी संख्या में बनाये गए फ़र्ज़ी जन्म प्रमाणपत्र का मामला ,गैर प्रान्त के रहने वाले लोगों के बनाये गए थे प्रमाणपत्र ,ग्राम विकास अधिकारी की ID से बनाये गए थे फ़र्ज़ी प्रमाण पत्र ,आईडी व पासवर्ड का इस्तेमाल कर बनाये गए जन्म प्रमाण पत्र ,ग्राम विकास अधिकारी ने पुलिस को दी थी लिखित सूचना,ग्राम विकास अधिकारी विजय सिंह यादव ने लगाए आरोप ,मकान मालिक के बेटे जीशान खान पर लगाया था आरोप ,जन सुविधा केंद्र चलाता हैं मकान मालिक का बेटा जीशान खान , जीशान खान के खिलाफ गंभीर धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा, लगभग 25 से 30 हजार फ़र्ज़ी जन्म प्रमाण पत्र बनाए गए,भारी संख्या में ग़ैर प्रान्त के लोगों के जन्म प्रमाण पत्र बने , सलोन विकास खण्ड में तैनात है VDO विजय सिंह यादव

अयोध्या – नगर निगम में एक और बड़े भ्रष्टाचार का खुलासा,गुजरात की AB Enterprises को बिना टेंडर करोड़ों भुगतान ,गुजरात से जुड़ी आउटसोर्सिंग कंपनी है AB Enterprises , 3 सालों से AB Enterprises को करोड़ों का अवैध भुगतान,कागजों में AB Enterprises कंपनी का पता मेहसाणा गुजरात ,इस कंपनी को जौनपुर,अयोध्या से जुड़े कुछ ठेकेदार चला रहे ,2020-2021 में इसका पहली और अंतिम बार टेंडर हुआ था ,पिछले 3 सालों से बिना टेंडर कम्पनी को करोड़ों का भुगतान ,हजारों कर्मचारियों की आउटसोर्सिंग के लिए विस्तार पर विस्तार , इस कम्पनी के लिए तब से आज तक टेंडर नहीं होने दे रहे हैं,यूपी सरकार का शासनादेश, बिना टेंडर भुगतान नहीं होगा ,लेकिन अयोध्या नगर निगम में बड़ा गोलमाल आज भी जारी ,अयोध्या नगर निगम में कागजों पर 2 हजार आउटसोर्सिंग कर्मी,कागजों में करीब 2 हजार कर्मचारी आउटसोर्सिंग से काम कर रहे , जबकि अयोध्या नगर निगम में धरातल पर स्थिति अलग

बस्ती- मोहित यादव अपहरण, हत्याकांड मामला,कुआनो नदी में शव की तलाश की जा रही ,अपहरण के बाद की गई थी मोहित की हत्या ,निवर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष समेत 3 गिरफ्तार तो खुला मामला , 11 अन्य आरोपियों पर 25-25 हजार इनाम घोषित,सभी आरोपियों पर गैंगस्टर लगाएगी पुलिस – एसपी ,अभी तक 7 आरोपी गिरफ्तार, 11 आरोपियों की तलाश ,मोहित की मां, बहन ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप,पुलिस समय से सक्रिय रहती तो न होती हत्या – मां ,नामजद आरोपी सत्यम का मोहित ने वीडियो बनाया था ,पेशाब पिलाते, नग्न वीडियो बनाकर किया था ब्लैकमेल ,इसी का बदले लेने के लिए मोहित की हत्या कर दी गई,अपहरण के लिए उठाया गाड़ी में मोहित की पिटाई की थी , पीट-पीटकर मोहित को मार डाला, शव कुआनो नदी में फेंका

हापुड़ – हापुड़ में रामा अस्पताल कांड का मामला,एसपी, एएसपी के बाद हटाए गए पिलखुवा कोतवाल ,कोतवाल को हापुड़ से बागपत भेजा गया ,सीओ स्तुति सिंह पर लटकी कार्रवाई की तलवार , अस्पताल के सिस्टम के आगे बेबस दिखी पुलिस,मरीज की शिकायत पर पहुंची पुलिस के साथ अभद्रता ,अस्पताल के कर्मचारियों ने पुलिसकर्मियों को निकाला था बाहर ,पुलिसकर्मियों को धक्का देकर अस्पताल से निकाला था बाहर,मामले में अस्पताल कर्मचारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं ,कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने में झिझक रही पुलिस , अस्पताल संचालक के रसूख के आगे पुलिस बेबस

शाहजहांपुर- 1 लाख का इनामी बदमाश मुठभेड़ में ढेर,एसटीएफ की बरेली यूनिट से बदमाश की मुठभेड़ ,इनामी बदमाश शहनूर उर्फ शानू पर दर्ज थे 32 मुकदमें ,हत्या लूट और डकैती की वारदातों में शामिल था बदमाश, संभल का रहने वाला था इनामी बदमाश शहनूर उर्फ शानू,इनामी बदमाश शहनूर उर्फ शानू को बरेली STF ने किया ढेर , थाना तिलहर क्षेत्र के पिथनापुर गांव के पास हुई मुठभेड़

रायबरेली- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का CHC बछरावां में छापा,शिकायतों के बाद ब्रजेश पाठक ने सीएचसी में छापा मारा ,डिप्टी CM ने डॉक्टरों और स्टाफ का हाजिरी रजिस्टर देखा ,डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दवाओं का स्टॉक चेक किया,बिना किसी को बताए CHC बछरावां पहुंचे थे ब्रजेश पाठक ,डॉक्टरों को सामने खड़ा करके ब्रजेश पाठक ने हाजिरी ली , 11 डॉक्टर, स्टाफ गैरहाजिर मिले, पाठक ने लगाई फटकार

अलीगढ़- दारोगा की पिस्टल से चली गोली, सिपाही की मौत,अन्य दारोगा राजीव गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती ,बदमाशों को पकड़ने गई थी पुलिस, हुआ बड़ा हादसा ,SI मजहर हसन की पिस्टल फंसी, अनलॉक करते समय फायरिंग,SOG सिपाही याकूब की मौत, SI राजीव गंभीर रूप से घायल , SI मजहर की पिस्टल ठीक कर रहे थे SI राजीव तभी फायरिंग

आगरा – आगरा में दो अलग-अलग इलाकों में सड़क हादसे,2 सड़क हादसों में 1 युवक की मौत, महिला घायल ,अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत ,बाइक सवारों ने एक महिला को मारी टक्कर,घायल,गंभीर घायल महिला को अस्पताल में कराया भर्ती ,हादसे के बाद हाईवे पर लगा जाम पुलिस ने खुलवाया , थाना किरावली क्षेत्र में हुए हैं दोनों सड़क हादसे

मिर्जापुर – मिर्जापुर में 3 लोगों का फंदे से लटकता मिला शव,अलग-अलग थाना क्षेत्र में 3 शव मिलने से हड़कंप ,ड्रमंड गंज थाना क्षेत्र के रतेह चौराहे पर मिला शव , कछवा थाना क्षेत्र में भी एक छात्र का मिला शव,परिजन छात्र की हत्या करने की आशंका जता रहे ,अदलहाट थाना क्षेत्र में पेड़ पर लटकता मिला शव , पुलिस से तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

फिरोजाबाद- कुमार डेयरी प्राइवेट लिमिटेड का सर्वर हैक,हैकरों ने सर्वर हैक कर मांगी मोटी रकम ,हैकरों ने एक हजार डॉलर की रकम मांगी ,फोन कर एक हजार डॉलर की रकम मांगी , रकम न देने पर डाटा डिलीट करने की धमकी दी, शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के मैनपुरी रोड पर है डेयरी

कौशाम्बी – मुंडन संस्कार में आया बच्चा कुएं में गिरा,कुएं में गिरने से 5 वर्षीय बच्चे की हुई मौत ,बच्चे को बचाने गया युवक कुएं में फंस गया था ,फायर ब्रिगेड की टीम ने दोनों को बाहर निकाला ,युवक का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज ,कुआ पूजन के दौरान कुएं मे गिरा था बच्चा , कड़ा धाम थाना के दारानगर फरीदगंज की घटना

सीतापुर- मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का सीतापुर दौरा आज, लहरपुर तहसील के बाढ़ परियोजनाओं को लेकर करेंगे निरीक्षण,नलकूप योजना से लाभान्वित किसानों से करेंगे संवाद ,निरीक्षण भवन में करेंगे अधिकारियों के साथ बैठक , सीतापुर के तहसील लहरपुर में आएंगे जलशक्ति मंत्री

महोबा – डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का आज महोबा दौरा,जिले के धवर्रा गांव में पहुंचेंगे ब्रजेश पाठक ,किसान समृद्ध बुन्देलखण्ड सम्मेलन में होंगे शामिल ,केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल होंगे शामिल ,राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा भी होंगे शामिल , कुलपहाड़ तहसील के धवर्रा गांव में है कार्यक्रम

बहराइच – खेत के रास्ते से ताजिया ले जाते समय विवाद,दो पक्षों के बीच मारपीट, आधा दर्जन लोग घायल ,मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को कराया शांत ,घायलों को सीएचसी पयागपुर में कराया गया भर्ती,4 गंभीर घायलों को मेडिकल कॉलेज किया गया रेफर , थाना पयागपुर इलाके के संचौला गांव का मामला

फिरोजाबाद – फिरोजाबाद में भीषण सड़क हादसे में 3 की मौत,तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर ,हादसे में तीन लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत ,पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जसराना से लौटते समय तीनों की हादसे में मौत

मुरादाबाद – देशभर में महादेव एप्प की तरह था 91 क्लब एप्प,समद नाम के आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस ,91 क्लब एप्प के जरिए गेम खिलवाता था समद ,दुबई से जुड़े है 91 क्लब एप्प और समद के तार,रामगंगा विहार, मंडी चौक से कई लोग जुड़े थे कारोबार से ,हिमगिरि, रेती मोहल्ला के भी लोग जुड़े थे कारोबार से , SP क्राइम के निर्देशन में मामले की जांच में जुटी पुलिस

आगरा – लोगों का सामान चोरी करने वाला स्प्रे गैंग है सक्रिय,शातिर ने दुल्हन के पिता पर स्प्रे कर उड़ाए 7.20 लाख ,शातिर गैंग की करतूत सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद ,MP निवासी महेंद्र बेटी की शादी करने आए थे आगरा, थाना सिकंदरा पश्चिमपुरी शिव पैलेस का मामला

सहारनपुर- चोरों ने मकान में घुसकर चोरी को दिया अंजाम,लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात किए चोरी ,दीवार फांदकर घर में दाखिल हुए थे चोर ,सूचना देने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची , थाना गंगोह के कुंडा कला गांव का मामला

दिल्ली- NEET-UG पेपर लीक मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, सुप्रीम कोर्ट में मामले की होगी सुनवाई,सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली पीठ करेगी सुनवाई ,केंद्र और एनटीए ने दोबारा परीक्षा का विरोध किया है, 5 मई को हुई परीक्षा में करीब 24 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे

दिल्ली- BJP मुख्यालय में कार्यरत कर्मचारियों से मिलेंगे PM मोदी, आज शाम 5.30 बजे पीएम मोदी करेंगे मुलाकात, चुनाव कार्य में लगे पार्टी कार्यकर्ताओं से भी होगी मुलाकात

दिल्ली- NEET-UG पेपर लीक मामले में कार्रवाई , CBI ने पटना AIIMS के 3 डॉक्टरों को पकड़ा ,हिरासत में लेकर डॉक्टर्स से पूछताछ जारी , तीनों डॉक्टर्स के रूम भी CBI ने सील किए

देहरादून- प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना,पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट ,देहरादून और हरिद्वार समेत 8 जिलों में येलो अलर्ट जारी ,गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की भी आशंका ,टिहरी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, चंपावत में येलो अलर्ट , नैनीताल में भी भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया

देहरादून- धामी कैबिनेट की आज शाम 4 बजे बैठक,उत्तराखंड धर्मस्व तीर्थाटन परिषद का प्रस्ताव आ सकता है ,परिषद के गठन के लिए सीएम को सौंपी गई थी रिपोर्ट ,करीब एक दर्जन से अधिक प्रस्ताव पास हो सकते हैं,खनन, स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा से जुड़े प्रस्ताव आएंगे ,फायर फॉरेस्ट कमेटी के गठन से संबंधित प्रस्ताव आएगा , स्टेट एलाइड एंड हेल्थ केयर काउंसिल के गठन का प्रस्ताव

देहरादून- नशा तस्करों के विरुद्ध दून पुलिस ने की कार्रवाई,पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त को किया अरेस्ट ,7.87 ग्राम अवैध स्मैक के साथ अभियुक्त को पकड़ा ,अभियुक्त पहले भी तस्करी के मामले में जा चुका है जेल, एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर चलाया गया अभियान

Leave a Reply

More To Explore

मेरठ के थाना लोहियानगर क्षेत्र में किशोरी के साथ गैंग रेप, पुलिस मौके पर आरोपियों की तलाश जारी

मेरठ के लोहियानगर थाना क्षेत्र स्थित एक कॉलोनी में 16 साल की किशोरी को एक कमरे में बंधक बनाकर तीन आरोपियों ने गैंग रेप कर दिया। आरोपी किशोरी को नग्न अवस्था में कमरे में छोड़कर फरार हो गए किशोरी के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर उसके परिवार वाले पहुंचे और

Read More »

रेशम कारोबारी के घर में लूट की घटना को अंजाम देने वाला 25 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार

मेरठ में शुक्रवार देर रात लिसाड़ी गेट पुलिस और सर्विसलांस टीम की 25 हजार के इनामी बदमाश से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान बदमाश पैर में पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। बदमाश रेशम कारोबारी के परिवार को गन पॉइंट पर लेकर डकैती डालने के मामले

Read More »

23 करोड़ की लागत से रैपिड के मेरठ साउथ स्टेशन के पास बनाया जाएगा काम काज वाली महिलाओं के लिए हॉस्टिल

मेरठ। दिल्ली-नोएडा या फिर अन्य सिटी में जॉब करने वाली बेटियों के लिए अच्छी खबर है। परतापुर स्थित मेरठ साउथ स्टेशन के पास नगर निगम ने 100 बेड के गर्ल्स हॉस्टल की डीपीआर तैयार कर ली है। इसमें कैंटीन, योगा सेंटर और मनोरंजन के संसाधन भी होंगे। सुरक्षा की दृष्टि

Read More »

कस्बों से दिल्ली और हरिद्वार के लिए सीधी मिलेगी बस

मेरठ। मेरठ डिपो की रोडवेज बसें जिले के हर कस्बे और बड़ी ग्राम पंचायत से चलेंगी। हरिद्वार, दिल्ली, कोटद्वार के लिए बसें चलाई जाएंगी। मेरठ डिपो में परिवहन निगम की बसें ही चलती हैं, जबकि भैसाली डिपो से अनुबंधित बसें चल रही हैं। अनुबंधित बसें बागपत, बुलदंशहर, गढ़, हापुड़, आनंद

Read More »

हाजी इजलाल की हापुड़ बाईपास पर बन रही कॉलोनी पर चला बुलडोजर

मेरठ। लोहिया नगर थाना अंतर्गत हापुड़ बाईपास पर 10000 वर्ग गज क्षेत्रफल में अवैध रूप से विकसित की जा रही हाजी इजलाल और हाजी हामितद की कॉलोनी पर शुक्रवार को बुलडोजर चला दिया गया। 22 फरवरी को कॉलोनी के ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किए गए थे। शुक्रवार को मेरठ विकास

Read More »

महिला का शव मिलने के बाद परिजनों का जमकर हंगामा

मेरठ के लोहियानगर स्थित अलीबाग कॉलोनी में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। विवाहिता का शव कमरे में पंखे पर कपड़े से लटका हुआ था। उसकी शादी अलीबाग कॉलोनी के रहने वाले युवक से लॉकडाउन के दौरान हुई थी। जानकारी मिलने पर विवाहिता के मायके पक्ष के लोग

Read More »

डीएवी के प्रांगण में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में शिक्षकों का किया गया सम्मान

5 सितंबर 2024 डी ए वी सैंटेनरी पब्लिक स्कूल, मेरठ के प्रांगण में ‘शिक्षक दिवस’ का आयोजन किया गया। जिसमें परंपरागत रूप से विद्यार्थियों ने अध्यापकों को तिलक लगाकर उनका स्वागत किया। तत्पश्चात आर्य समाज की परंपरा का निर्वाह करते हुए हवन की दिव्य अग्नि को प्रचलित करते हुए कार्यक्रम

Read More »

कृषि शिक्षा में बड़े बदलाव नए विषय पढ़ेंगे स्नातक के विद्यार्थियों

नई दिल्ली। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) ने कृषि शिक्षा में बड़े बदलाव किए हैं। इसके अनुसार, अब कृषि विश्वविद्यालयों में बीएससी एग्रीकल्चर के विद्यार्थी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी एआई, मशीन लर्निंग और रोबोटिक्स भी पढ़ेंगे। यही नहीं, सामान्य कोर्स की तरह अब मल्टीपल एंट्री और एग्जिट का प्रावधान कृषि विश्वविद्यालयों

Read More »

सलमान शारुख खान ने अमिताभ बच्चन से ज्यादा कर चुकाया

देश की करदाता हस्तियों में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान शीर्ष पर हैं। फॉर्च्यून इंडिया मैगजीन के मुताबिक शाहरुख ने 2023-24 में 92 करोड़ रुपये का अग्रिम कर भुगतान किया है। इस सूची में दूसरे पायदान पर तमिल अभिनेता थलपति विजय (80 करोड़) हैं। वहीं सलमान खान (75 करोड़) तीसरे और

Read More »