मेरठ में पति पत्नी के रिश्ते को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। पति ने शराब और पैसो के लालच में आकर अपनी पत्नी को भी शराब पिलाकर अपने दोस्तों के हवाले कर दिया और उसकी अस्मत की कीमत लगा डाली। वही पत्नी को होश आया तो उसने अपने पति के खिलाफ थाने जाकर तहरीर दी और न्याय मांगा है।
बता दे कि मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र की एक महिला ने अपने पति पर शराब पिलाकर दोस्तों के हवाले करने का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि पति के दोस्त शराब के नशे में दुष्कर्म के साथ दुष्कर्म करते है।
महिला का आरोप है कि जब वह पति और उसके दोस्तों का विरोध करती है तो उसे तरह-तरह की यातनाएं देते हैं। महिला ने मामले की शिकायत थाना लिसाड़ी गेट पुलिस से की है। महिला का आरोप सुनकर पुलिस मामले की जांच कर कार्यवाही की बात कह रही है।
महिला ने बताया कि पति के दोस्त भी शराब के नशे में उसका रेप कर तरह-तरह की हैवानियत करते हैं। पीड़ित महिला ने थाने में शिकायती पत्र देकर आरोपी पति और उसके दोस्तों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं थाना पुलिस ने महिला को मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
थाना प्रभारी संजय सिंह का कहना है कि महिला की दी शिकायत के आधार पर पुलिस महिला के पति से पूछताछ के लिये बुलाया गया है। जांच के बाद जो भी सत्य निकलेगा उसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।