मेरठ के लोहिया नगर थाना क्षेत्र में 12 घंटे के अंदर मर्डर की दूसरी बड़ी वारदात हुई है। रविवार सुबह सुबह शेविंग कराने आए युवक को दुकान में घुसकर गोली मारकर हत्या की गई है। बताया जा रहा है कि यहां लोहिया थाना क्षेत्र के हुमांयू नगर में नूर गार्डन निवासी युवक समीर उम्र 25 साल शेविंग कराने आया था। नाई की दुकान में जब समीर शेविंग कराने आया तभी अमीरु नामक युवक ने उसे गोली मार दी है। पुलिस मौके पर है, गोली क्यों मारी व अन्य कारणों की जांच की जा रही है।
मृतक समीर का छोटा भाई हत्या की सूचना के बाद मौके पर पहुंचा। छोटे भाई ने बताया कि हम 5 भाई हैं। बड़े भइया समीर का 2 दिन पहले अमीरु पुत्र खुर्शीद जो फतेहउल्लापुर का रहने वाला है उससे किसी बात पर झगड़ा हुआ था। आपस में समझा बुझाकर उस दिन झगड़ा शांत करा दिया। लेकिन अमीरु धमकी देकर गया था कि वो भइया को देख लेगा।
आज रविवार सुबह समीर शेविंग कराने लकी हेयर स्टाइल शॉप पर पहुंचा। बॉर्बर शॉप के बगल में ही अमीरू का केएस बाइक सर्विस सेंटर है। समीर हेयर स्टाइलिस्ट की दुकान में बैठकर शेविंग करा रहा था तभी अमीरु उसके साथ 2 और लोग दुकान में घुसे। अमीरु के हाथ में तमंचा था, वो दुकान में घुसा और शेविंग करा रहे समीर पर तमंचा तान दिया। दुकान के अंदर ही कुर्सी पर बैठे समीर को सरेआम कनपटी पर गोली मार दी। बताया जा रहा है कि समीर को तड़ातड़ 4 गोलियां सिर में मारी हैं।
हत्या कर फरार हुए आरोपी गोली लगते ही समीर मौके पर गिर पड़ा। पूरा भेजा बाहर आ गया। मौके पर भगदड़ मच गई। आरोपी अमीरु गोली मारकर फरार हो गया। मौके पर भारी भीड़ पहुंची और फौरन पुलिस को बताया। सूचना पर सीओ कोतवाली सहित अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंचा है। वहीं समीर के परिजनों को भी सूचित किया गया। समीर की गोली लगने के बाद मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दुकान को फिलहाल बंद करा दिया है।
लोहिया नगर में शनिवार रात ही यहां एक कपड़ा कारोबारी को बाइक में टक्कर लगने के कारण सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। देर रात हुए घटनाक्रम के बाद रविवार सुबह फिर हत्या की वारदात हो गई है। पिछले 3 दिनों में लगातार यह तीसरी बड़ी वारदात है जो लोहिया नगर में हुई है। शुक्रवार को बैंक मैनेजर से लूट, शनिवार को युवक की हत्या की वारदात हो चुकी है।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह सूचना मिलने पर मौके पर पहुचे ओर घटना स्थल का जायज़ा लिया। एसपी सिटी ने मृतक समीर के परिवार से बातचीत की वही समीर के भाई शाहरुख ने बताया कि कुछ दिन पहले समीर का अमीरू से किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई थी जिसके बाद आपसी बातचीत के बाद मामले को शांत करा दिया गया था लेकिन आज सुबह जब समीर अपनी दुकान के बगल की दुकान में शेविंग करा रहा था तभी अमीरू अपने साथियों के साथ आया और समीर के सर में ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी जिसके चलते समीर की मौत हो गई। इसके बाद एसपी सिटी दद्वारा एक टीम गठित की गई जिसके चलते आरोपी अमीरू की पुलिस को लेकेशन मिली कि अमीरू बाहर भागने की फिराग में है और हापुड़ रॉड के ततिना गांव के पास उसकी लोकेशन है पुलिस ने तुरंत सूचना मिलते ही ततिना गांव पहुच कर घेराबंदी की ओर मुठभेड़ के दौरान अमीरू को गिरफ्तार कर लिया अमीरू कि मुठभेड़ में पैर में गोली लगी है जिससे उसे घायल अवस्था मे मेडिकल भर्ती कराया गया मेडिकल के बाद आरोपी को जेल भेज दिया जायेगा।