मेरठ। स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन सोसाइटी द्वारा डॉक्टर विश्वजीत बैम्बी को उनके सेवा कार्यों के लिए सेवा रत्न का सम्मान नई दिल्ली में डॉक्टर अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में दिया गया।
यह सम्मान उत्तराखंड के गवर्नर लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह, माता मंगला , बद्रीनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी , अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य सुहासराव हीरेमठ द्वारा दिया गया। डॉ विश्वजीत बैम्बी प्रतिवर्ष 15 दिनों के लिए चार धामों में से किसी एक धाम में स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन के हॉस्पिटलों में निशुल्क सेवा देने जाते हैं और इस बार वह बद्रीनाथ पुरी में 15 दिन के लिए सेवा करके आए थे। इससे पहले वह धनवंतरी सेवा यात्रा में मिजोरम और गुरु गोरक्ष सेवा यात्रा में भी भाग ले चुके है। इस अवसर पर उनसे सभा में उनके बद्रीनाथ प्रवास के अनुभवों को भी चिकित्सकों ने सुना।