मेरठ में भाजपा नेता से पुलिस की अभद्रता को लेकर मामला सामने आया है। जहाँ एक सीओ पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने और जेल भेज देने की धमकी देने के बाद भाजपाईयो में काफी रोष है और आज एसएसपी कार्यालय पर पहुच कर भाजपाई नेताओ ने जमकर हंगामा किया और पुलिस प्रशासन के व्यवहार को लेकर एसएसपी से सीओ के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
मेरठ गंगानगर बी-ब्लॉक निवासी नेमू पंडित भाजपा युवा मोर्चा के महानगर महामंत्री हैं। नेमू पंडित ने बताया- शनिवार रात 11 बजे इनर रिंग रोड पर बाइक सवार गंगानगर मंडल के मंत्री अभय पांडे को सीओ सदर देहात नवीना शुक्ला ने रोक लिया था। मामले की जानकारी मिलने पर वह मौके पर पहुंचे। उन्होंने अपना नाम और पद बताया। अभय पांडे को छोड़ने की रिक्वेस्ट की। नेमू ने आरोप लगाया- CO ने नेतागिरी निकालने की धमकी दी। कहा कि विधायक को फोन किया या उनका फोन आया तो जेल भेज दूंगी।
उन्हें एक घंटे तक हिरासत में रखा, माफी मांगने पर छोड़ा। CO नवीन शुक्ला का कहना है कि आरोप निराधार हैं। जांच में सत्यता सामने आ जाएगी।
आज SSP ऑफिस पहुंचकर भाजपाइयों ने हंगामा किया नेमू ने आरोप लगाया- सीओ के कहने पर एसआई प्रशांत मिश्रा ने गाली गलौज करते हुए कालर पकड़ ली। इसके बाद नेमू पंडित और उनके एक साथी को पुलिस की गाड़ी में बैठाकर थाने ले गए। ऐसे में आज यानी सोमवार को भाजपा महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन ऋतुराज के नेतृत्व में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता SSP ऑफिस पहुंचे और जमकर हंगामा किया।
विरोध प्रदर्शन कर रहे भाजपाइयों ने SSP से मांग की कि सीओ सदर देहात, गंगानगर थाना प्रभारी सहित चार पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। इस दौरान भाजपा महानगर अध्यक्ष ने कहा- अगर आरोपी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई नहीं होती है तो वह मामले को मुख्यमंत्री तक लेकर जाएंगे। SSP ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।