मेरठ। हरिद्वार में चिकित्सक के यहां से चोरी हुआ सोना मेरठ सराफा बाजार नील की गली में गलाया गया। उत्तराखंड़ पुलिस ने इस मामले में देहलीगेट थाना को साथ लेकर शहर सराफा के नील की गली में दबिश देकर सोना गलाने वाले कथित बंगाली कारीगर को उठा लिया। पुलिस शहर सराफा बाजार की गलियों से होती हुई नील गली पहुंची तो वहां कारोबारियों में हड़कंप मच गया।
वहीं दूसरी ओर सोना लगाने के आरोपी हर्ष बंगाली को पुलिस ने गाड़ी में बैठाया और थाना देहलीगेट लेकर आ गई। हर्ष बंगाली को उठाए जाने की खबर जैसे ही बाजार में फैली तो दर्जनों सराफा कारोबारी थाना देहलीगेट पहुंच गए। उन्होंने थाने को घेर लिया। उत्तराखंड के हरिद्वार कोतवाली पुलिस ने बताया कि जिस डॉक्टर के यहां चोरी की वारदात अंजाम दी गई, उसके यहां से आठ मोबाइल, पांच लैपटॉप, लाखों रुपये कीमत की ज्वैलरी के अलावा अन्य कीमती सामान चोरी किया गया। जांच के दौरान पता चला कि अलग-अलग शहरों में रहने वाले पांच बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
बदमाशों ने बताया कि जो सोना चोरी किया गया था, वह मेरठ के नील गली इलाके में इसी हर्ष नाम के कारीगर के यहां उन्होंने बेचा था। हर्ष सराफा बाजार में सोना गलाई का काम करता है। उत्तराखंड पुलिस उससे थाना देहली गेट में ही पूछताछ कर रही है। सराफा बाजार के दर्जनों कारीगर काफी समय तक थाने में ही डटे रहे। उधर, इंस्पेक्टर देहलीगेट विनय कुमार ने बताया कि हरिद्वार पुलिस ने आमद दर्ज कराई थी। बंगाली कारीगर को उठाया गया है। उस पर चोरी किया गया सोना गलाने का आरोप है।
11 वर्षीय बेटे की हत्या का हुआ खुलासा,माँ के अवैध संबंधों का पता चल गया था बेटे को
मेरठ में मां की ममता को शर्मसार करने का नया मामला सामने आया है जहाँ मां ने अपने अवैध सम्बंधो को कायम रखने के लिये अपने ही 11 वर्षीय बेटे साहिल की हत्या कर दी। साहिल को अपनी माँ के अवैध सम्बन्धों का पता चल गया था। जिसके चलते महिला