मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र स्थित आरटीओ ऑफिस के निकट हाई टेंशन लाइन का तार टूटकर गिरने से आरटीओ रोड पर रखे खोखों मैं भीषण आग लग गई, हादसे के बाद लोगों में भगदड़ और अफरा तफरी मच गई, आग इतनी भीषण थी कि आग ने अपना विकराल रूप दिखाते हुए अपनी चपेट में एक होटल को भी ले लिया सूचना के बाद तीन दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक लाखों रुपए का माल जलकर राख हो चुका था दमकल विभाग के अधिकारी आग के कारणों की जांच में जुट गए हैं।
नौचंदी थाना क्षेत्र आरटीओ रोड पर रखे खोखों के ऊपर से हाई टेंशन लाइन गुजर रही है। शनिवार शाम को अचानक हाई टेंशन लाइन का तार टूटकर एक खोखे पर जा गिरा तार से निकली चिंगारी से एक खोखे में आग लग गई, आग ने धीरे-धीरे अपना विकराल रूप लेना शुरू कर दिया और एक के बाद एक खोखे को अपनी चपेट में लेने लगी। वही भीषण आग ने खोखों के निकट ही मौजूद एक रेस्टोरेंट को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग के विकराल रूप को देखकर लोगों में भगदड़ और अपराध अफ्रीका मच गई। आग का विकराल रूप देखकर आसपास के लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी सूचना पाकर तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही कि इस दौरान खोखों में मौजूद लोगों ने भागकर अपनी जान बचा ली नहीं तो बड़ा हादसा भी हो सकता था।
लीडिंग फायरमैन जितेंद्र कुमार का कहना है कि प्रथम जानकारी के अनुसार हाई टेंशन का तार टूटने के कारण खोखों में आग लगने की बात प्रकाश में आई है, आग से भारी नुकसान हुआ है हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ समय रहते फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया मामले की जांच की जा रही है।