मेरठ। आईटीआई के मैदान पर खेला जा रहा अरूण सिंह अन्ना किक्रेट टूर्नामेंट स्टैग यौद्धा ने जीत लिया है। मंगलवार को खेले फाइनल मुकाबले में उसने डीएवी को हरा कर कप पर कब्जा किया।
फाइनल मुकाबले में स्टैग यौद्धा व डी.ए.वी. के बीच मैच हुआ, जिसमें टॉस डी.ए.वी. के कप्तान ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। भव्य तोमर ने 30, आराध्या ने 34 रन बनाये। फईम खान ने 3, यश तोमर 2 और उज्जवल, असद व सूरज को 1-1 विकेट मिले। स्टैग यौद्धा 17.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाकर मैच जीत लिया। सूरज 58 उज्जवल 42 और प्रशान्त ने 26 रन बनाये। बॉलिंग – अमान ने 1 व हर्ष ने 1 विकेट लिया। मैच का मैन ऑफ दि मैच सूरज को दिया गया। टूर्नामेंट के बेस्ट बैट्समैन आहान डीएवी पब्लिक स्कूल फईम खान बेस्ट स्टैग योद्धा और मैन ऑफ दी सीरीज प्रज्ञा जे.एम.एस. क्रिकेट एकेडमी हापुड़ को दिया गया। मुख्य अतिथि दीपक त्यागी इण्डिन आर्मी व विशिष्ट अतिथि नवीन त्यागी पूर्व उपक्रीडा अधिकारी बुलन्दशहर, डॉ. विनीत त्यागी स्पोर्ट्स ऑफिसर डीएवी पब्लिक स्कूल ने विजेता व उपविजेता को ट्राफी व सभी टीमों को मूवमेंटो व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर रजनीश कौशल, शिवानन्द सिंह, सी.पी. अग्रवाल प्रधानाचार्य आईटीआई, उदयवीर सिंह, कुलदीप चौधरी, संदीप सिंघल, असद मलिक, सुशील त्यागी आदि उपस्थित थे।