मेरठ के थाना बहसूमा के रामराज के मोहल्ला कलंदर बस्ती में 34 दिन से घर में जबरन बंधक बनाकर रखी गई महिला गुलिस्ता को पुलिस ने मुक्त कराने पहुंची तो परिजनों ने हंगामा कर दिया। पुलिस ने सख्ती कर महिला को बंधनमुक्त कराया और थाने ले आई। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
रामराज के मोहल्ला कलंदर वाली बस्ती निवासी गुलिस्ता पत्नी महताब ने तहरीर में बताया कि उसका निकाह चार साल पूर्व आरिफ पुत्र मोहम्मद अली निवासी कलंदर वाली बस्ती के साथ हुआ था।
आरोप है कि उसका पति उसके साथ आए दिन गाली गलौज कर मारपीट करने लगा। पति की हरकत से तंग आकर उसने तलाक दे दिया। इसके बाद उसने दूसरा निकाह महताब पुत्र सकरुद्दीन निवासी फिरोजपुर के साथ किया। 15 जुलाई को उसकी मां ने उसे मायके में मिलने के लिए बुला लिया।
इस दौरान उसके पहले पति आरिफ अपने साथियों, फुरकान, बादल, लाखदीन ने मारपीट कर उसे अपने घर ले गए और बंधक बना लिया। आरोपियों ने गुलिस्ता को भागने की कोशिश करने पर जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान महिला का फोन पर पति मेहताब से संपर्क हो गया। उसने पूरे प्रकरण की जानकारी थाना पुलिस को दी।
जानकारी पर थाना अध्यक्ष इंदु कुमारी पुलिस बल के साथ गुलिस्ता को बंधनमुक्त कराने के लिए पहुंची। परिजनों ने पुलिस का विरोध करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। थाना अध्यक्ष ने हंगामा करने वालों को चेतावनी दी कि यदि किसी ने बदतमीजी करने की कोशिश की तो अंजाम बुरा होगा। काफी देर गहमागहमी के बाद पुलिस ने लाठियां फटकारते हुए गुलिस्ता को बंधनमुक्त कराया और अपने साथ थाने ले आई।
थाना प्रभारी इंदु कुमारी का कहना है कि महिला के बयान दर्ज कर दूसरे पति मेहताब के सुपुर्द कर दिया है। मंगलवार को महिला को मेडिकल के बाद अदालत में पेश किया जाएगा।