मेरठ में बुधवार की देर रात एक मकान की छत आ गिरी। मकन कि छत गिरने से बड़ा हादसा हो गया और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं महिला का पति और 4 बच्चे बुरी तरह घायल हो गए हैं। घायल पति ने बताया कि पूरा परिवार रात को खाना खाकर घर में अंदर सोए हुए थे, रात को अचानक मकान की छत गिर पड़ी और हादसा हो गया। ये पूरी घटना कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के खड़ौली गांव की है।
मकान मालिक सुशील ने बताया कि बुधवार रात वो दुकान से घर आया था । इसके बाद खाना खाकर पूरा परिवार मकान में अंदर ही एक कमरे में जमीन पर साथ सो गए। सुशील के साथ उसकी पत्नी नीलम और 4 बच्चे सोए हुए थे। रात 12.30 बजे सुशील की आंख खुली तो देखा छत हमारे ऊपर पड़ी थी। इसके बाद मैंने पत्नी को उठाया वो नहीं उठी और बच्चों को उठाया।
तेज धमाका सुनकर पड़ोसी भी मौके पर आ गए। सभी ने मिलकर हम लोगों को मलबे से निकाला। मेरी पत्नी बुरी तरह घायल थी उसे हमने पड़ोसियों की मदद से तुरंत मेडिकल अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सुशील ने बताया कि उसके 3 बेटी 1 बेटा है। सबसे बड़ी बेटी 13 साल की गुंजन, 9 साल की परी, 7 साल की अनन्या और 5 साल का बेटा प्रियांशु है। शादी को 14 साल हो चुके हैं। बच्चों के भी चोट लगी है उन्हें सिर, पैर में चोट है। सभी को रात ही पट्टी कराकर मेडिकल अस्पताल ने डिस्चार्ज कर घर भेज दिया।
सुशील ने बताया कि मकान लगभग 40 साल पुराना है। जो सुशील के पिताजी ने बनाकर दिया था। तब से मकान में कोई काम नहीं करा पाए। ओर देर रात अचानक ये हादसा हो गया। सुशील के घर मे बच्चो की माँ के मरने के बाद कोहराम मचा हुआ है और अब बच्चो की छत भी नही है।