मेरठ के मवाना में चाय पीकर लौट रहे सफाई कर्मचारी पर लोहे की रॉड से हमलावरों न हमला कर दिया। इससे वह घायल हो गया। आरोपी उससे 5 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए। सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट और लूटपाट की जानकारी मिलने के बाद सफाई कर्मचारी यूनियन संघ के अध्यक्ष सफाई कर्मचारियों के साथ भारी संख्या में थाने पहुंच गए। आरोपी पर कार्रवाई की मांग की।
मोहल्ला मन्नालाल का रहने वाला सनी मवाना नगर पालिका में सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात है। सनी ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम को वह मील रोड स्थित एक चाय की दुकान पर चाय पीकर चाय के पैसे देने लगा तभी परवेज गाढ़ा अपने एक साथी के साथ उसके पास पहुंचा और उसके रुपए लूटने का प्रयास करने लगा।
इस दौरान सनी ने आरोपियों का विरोध किया तो उन्होंने सनी के साथ जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए लोहे की रॉड से जानलेवा हमला बोल दिया। जिसमें सनी गंभीर रूप से घायल हो गया आरोपियों ने उसकी जेब में रखे पांच हजार रुपए भी लूट लिए। पीड़ित ने मामले की जानकारी नगर पालिका सफाई कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष को दी।
यूनियन अध्यक्ष भारी संख्या में सफाई कर्मचारियों के साथ गंभीर रूप से घायल सनी को थाने लेकर पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। इस दौरान यूनियन के अध्यक्ष ने बताया कि अगर आरोपियों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज नहीं हुआ तो वह हड़ताल पर चले जाएंगे।
किसी भी कीमत पर मवाना में सफाई नहीं होने देंगे। थाना पुलिस का कहना है कि सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट की तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी
डिप्टी सीएम बोले संभाल में जो हुआ उसका ज़िम्मेदार सपा के कार्यकर्ता है। जिन्होंने माहौल खराब किया
मेरठ में एक शादी समारोह में पहुचे डिप्टी सीएम ने मेरठ के सर्किट हाउस पहुचकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या का पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया वही सर्किट हाउस में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान समाजवादी पार्टी पर जमकर बरसे डिप्टी सीएम