मेरठ। थाना सिविल क्षेत्र के आर्दश नगर में एक चौका देने वाला मामला प्रकाश में आया है। मकान के लालच में सगे बेटे ने खुद को सौतेला बताते हुए 79 साल की बुजुर्ग मां के मकान का सामान चोरी करने के बाद मकान पर अपने ताले डालकर उस पर हक जमा दिया।अब बुजुर्ग मां लड़खड़ाते पैरों से भटकते हुए न्याय की गुहार लगा रही है, लेकिन उसे न्याय देने वाला कोई नहीं है। आरोपी बेटे के खिलाफ 79 साल की बुजुर्ग मां थाने के चक्कर काटकर थक चुकी है लेकिन थाना पुलिस ने आरोपी पर कार्यवाही नहीं की।
एसएसपी कार्यालय पहुंची बुजुर्ग महिला सरोज देवी ने बताया कि उसके जेठ के कोई संतान न होने के चलते जेठ ने अपने मकान की वसीयत बुजुर्ग महिला सरोज देवी के नाम कर दी थी। बुजुर्ग ने बताया कि उसके दो बेटे हैं बड़ा बेटा संजीव है जिसने खुद को उसके जेठ का बेटा दर्शाकर मकान के फर्जी कागजात बनवा लिए। बुजुर्ग महिला ने बताया मकान के ताले कटर से काटकर मकान में मौजूद सामान को चोरी कर लिया। मकान को भू माफियाओं को बेचने की तैयारी करने लगा। बुजुर्ग ने बताया कि जब उसे मामले की जानकारी हुई तो वह मकान के ताले लगाकर अपने छोटे बेटे राजीव शर्मा के पास रहने चली गई। बुजुर्ग का आरोप है कि इसी दौरान संजीव ने उसके मकान के कटर से ताले काटकर मकान में रखा सामान चोरी कर मकान पर अपने ताले डाल दिए।