डा. बी.आर. आंबेडकर एक अर्थशास्त्री के रूप में’ विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन

डा. बी.आर. आंबेडकर एक अर्थशास्त्री के रूप में’ विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन

Share This Post

मेरठ। संविधान दिवस के अवसर पर ‘भारतीय संविधान प्रचार समिति’ के बैनर तले ‘डा. बी.आर. आंबेडकर एक अर्थशास्त्री के रूप में’ विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन चैंबर ऑफ कॉमर्स, बॉम्बे बाजार में हुआ।

मुख्य अतिथि प्रदेश के ऊर्जा राज्य मंत्री डा. सोमेन्द्र तोमर ने कहा कि भारत की आत्मा संविधान में बसी है। हम सभी को अधिकारों के साथ-साथ अपने संविधान के प्रति कर्तव्यों को भी अपने जीवन में उतारना चाहिए। इससे पूर्व मुख्य अतिथि डा. सोमेन्द्र तोमर ऊर्जा राज्य मंत्री उप्र सरकार, अवनीश त्यागी प्रदेश भाजपा प्रवक्ता, लोकेश अग्रवाल प्रांतीय अध्यक्ष उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल उप्र, डा. चरण सिंह लिसाड़ी, संजीव गुप्ता, डा. मनोज जाटव, डा. सुशील कुमार, डा. राहुल त्यागी, संजय कुमार, संजय शर्मा आदि ने मां सरस्वती की मूर्ति के समक्ष दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि सोमेन्द्र तोमर ने कहा भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। संविधान लिपिबद्ध करना अपने आप में कठिन कार्य था परंतु बाबा साहब ने देश के लिए संविधान को लिपिबद्ध कर देश को एक सूत्र में पिरोने का काम किया।

विशिष्ट अतिथि अवनीश त्यागी, प्रदेश भाजपा प्रवक्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारतीय संविधान ने भारत से भेदभाव मिटाने में अहम भूमिका निभाई है। समाज का जो शोषित वर्ग था, जब बाबा साहब परिकल्पना साकार होने लगी तो यही शोषित समाज, समाज में नया आयाम लिखने लगा।

उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उप्र के प्रांतीय अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल ने कहा कि बिना अधिकारों और कर्तव्यों को जाने हम तरक्की की राह प्राप्त नहीं कर सकते, इसलिए यह जरूरी है कि हम अपने संविधान को पढ़कर अपने अधिकार एवं कर्तव्यों को जानें और देश को आगे बढ़ाने का काम करें। अन्य वक्ताओं में डा. चरण सिंह लिसाड़ी, डा. सुशील कुमार, डा. राहुल त्यागी, डा. मनोज जाटव, समिति अध्यक्ष देवदास ने भी संविधान को लेकर अपने विस्तृत विचार रखे।

कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले गणमान्य लोगों को ‘सजग संविधान रत्न 2023’ से सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में डा. बबीता शर्मा, अमिता शर्मा, रियाजुद्दीन ‘शानू’, मीनू शर्मा, रितु रानी, डा. मोनिका शर्मा, डा. कर्मेन्द्र सिंह, डा. सिम्मी साहोता, डा. सीएस चौधरी, बिट्ठल रस्तौगी, रामकिशन, हुसैन अहमद, डा. तनवीर अली चौहान मुख्य रूप से शामिल रहे। कार्यक्रम के अन्त में समिति के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार एडवोकेट और संजय शर्मा सलाहकार ने सभी आगंतुकों को भारतीय संविधान की प्रस्तावना की शपथ ग्रहण दिलाई। मंच संचालन विजय मान ने किया। इस अवसर पर ओपी वर्मा, अनिरुद्ध सिंह, महेश बंसल, गौतम सिंह, अरविन्द शर्मा, अनिल भट्ट, आदेश कुमार, सुनील कुमार, क्रिश कुमार, सतीश कुमार, संजीव कुमार, सूरज कुमार, नीरज बंसल, डॉ० एमपी सिंह, प्रशांत शर्मा, विक्की कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

More To Explore

घर से बाहर बुलाकर युवक का अपहरण, बदमाशो ने हथियारों के बल पर किया अपहरण कार में डाल कर अपने साथ ले गये अपहरणकर्ता

मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र में एक युवक का अपहरण करने का मामला सामने आया है। बदमाशो ने युवक को घर के बाहर से सबके सामने जबरन अपनी कार में डालकर अपहरण कर ले गए। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। चर्चा

Read More »

चाय पीकर लौट रहे सफाई कर्मचारी पर जानलेवा हमला 5 हजार की युवक कर्मचारी से लूट

मेरठ के मवाना में चाय पीकर लौट रहे सफाई कर्मचारी पर लोहे की रॉड से हमलावरों न हमला कर दिया। इससे वह घायल हो गया। आरोपी उससे 5 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए। सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट और लूटपाट की जानकारी मिलने के बाद सफाई कर्मचारी यूनियन

Read More »

शराब कैशियर से बाइक सवारो ने तमंचे के बल पर की लूट,बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

मेरठ में शराब की दुकानों के कैशियर अंकुर सोम से बुधवार को तमंचे के बल पर तीन बाइक सवार बदमाशों ने सरेआम लूट की वारदात को अंजाम दिया है। कलेक्शन एजेंट बैग में रकम लेकर दुकान से गंगानगर की ओर जा रहा था। तभी 1 बाइक पर 3 बदमाश सवार

Read More »

सीबीआई ऑफिसर बता कर बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट कर 28 लाख की ठगी

मेरठ में एक बार फिर साइबर क्राइम का मामला सामने आया है यहा ठग ने सीबीआई ऑफिसर बता कर एक बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट कर उसे 28 लाख की ठगी की है। 2.30 घंटे घर में रखा गया और बुजुर्ग को डिजिट अरेस्ट किया गया। इसके बाद बुजुर्ग पुलिस के

Read More »

लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ में विश्व एनेस्थीसिया दिवस का भव्य आयोजन किए जाने के संबंध में

आज दिनांक 16 अक्टूबर 2024 को लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज, मेरठ के ऑडिटोरियम में विश्व एनेस्थीसिया दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन क्लिनिकल सोसायटी और एनेस्थिसियोलॉजी विभाग के तत्वावधान में, विभाग की वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. नेहा के मार्गदर्शन में किया गया। उपरोक्र कार्यक्रम में

Read More »

जलवायु परिवर्तन के संदर्भ में वनस्पति विज्ञान की नई दिशा

जलवायु परिवर्तन वर्तमान में विश्व के सबसे महत्वपूर्ण मुद्दों में से एक है, जो पृथ्वी पर जीवन के सभी रूपों पर गहरा प्रभाव डाल रहा है। इस संदर्भ में, चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ एवं भारतीय वनस्पति सोसायटी द्वारा कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला और प्रोफेसर यू.सी. लवानिया की अध्यक्षता में

Read More »

श्री वैन्केटेश्वरा विश्वविद्यालय/ संस्थान में विश्व खाद्य दिवस पर “खाद्य सुरक्षा के लिए मृदा में जैविक कार्बन बढ़ाने की नीतियां” विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार एवं “मोटे अनाज व आर्गेनिक खाद्य पदार्थों की प्रदर्शनी

मेरठ। आज राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वैन्केटेश्वरा विश्वविद्यालय/ संस्थान में “स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर साइंसेज” की ओर से विश्व खाद्य दिवस पर “खाद्य सुरक्षा के लिए मृदा में जैविक कार्बन बढ़ाने की रणनीति” विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमे देश के विभिन्न हिस्सों से आये

Read More »

वन्देभारत ट्रेन में सुबह के नाश्ते में निकले कीड़े,यात्री ने x पर वीडियो शेयर कर की रेलवे से शिकायत

मेरठ से लखनऊ जा रही वंदेभारत ट्रेन का एक वीडियो सामने आया है। ट्रेन में सोमवार को यात्रियों को जो नाश्ता परोसा गया, उसनाश्ते में कीड़े निकले हैं। एक यात्री ने खराब नाश्ते का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर रेलवे से शिकायत की है। इस वीडियो को X पर पोस्ट

Read More »

महिला को ऊंचाई से धक्का देकर हत्यारोपी पड़ोसी मौके से फरार, पुलिस तलाश में जुटी

मेरठ के थाना खरखौदा क्षेत्र के सेतकुंआ गांव में सुबह-सुबह महिला को ऊपर से धक्का देकर उसकी हत्या की गई है। महिला का सिर फट गया। महिला के सर से खून बहने की वजह से उसकी मौत हो गई। महिला की हत्या का आरोप उसके पड़ोसियों पर लगा है। मामले

Read More »