अमृता अस्पताल, फरीदाबाद में रोबोटिक ट्रांसप्लांट सर्जरी का उपयोग करके बेटे ने अपने लिवर का एक हिस्सा दान करके दिया पिता को नया जीवन

अमृता अस्पताल, फरीदाबाद में रोबोटिक ट्रांसप्लांट सर्जरी का उपयोग करके बेटे ने अपने लिवर का एक हिस्सा दान करके दिया पिता को नया जीवन

Share This Post

मेरठ : मेरठ के रहने वाले 47 वर्षीय ठेकेदार अवधेश शर्मा पोर्टल हाइपरटेंशन के साथ डिकंपेंसेटेड क्रॉनिक लिवर डिजीज नामक बीमारी से पीड़ित थे, जिनका अमृता हॉस्पिटल, फरीदाबाद में सफलतापूर्वक लिवर ट्रांसप्लांट किया गया। अवधेश के 20 वर्षीय बेटे उत्कर्ष शर्माने उन्हें फिर से सामान्य जीवन जीने की नई उम्मीद दी, जिन्होंने अमृता हॉस्पिटल की रोबोटिक लिवर ट्रांसप्लांट सर्जरी की मदद से अपना लिवर डोनेट कर पिता को नए जीवन का उपहार दिया। अवधेश पोर्टल हाइपरटेंशन के साथ डिकंपेंसेटेड क्रॉनिक लिवर डिजीज से जूझ रहे थे।

इस स्थिति के कारण उन्हें पेट में बार-बार पानी भरने और लगातार पीलिया का सामना करना पड़ रहा था। उनका ये मुश्किल समय ऐसे ही एक साल तक चलता रहा। मरीज ने अपनी इस बीमारी के लिए मेरठ में कई डॉक्टरों से परामर्श किया, आखिर में वो डॉ. प्रशांत सोलंकी से मिला, जिन्होंने उसकी गंभीर स्थिति का पता लगाया और समय पर अवधेश को अमृता अस्पताल, फरीदाबाद में रेफर कर दिया, जहां उन्होंने लिवर क्लिनिक में आकर हेपेटोलॉजी और गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के हेड डॉ.भास्कर नंदी से परामर्श किया, जिन्होंने लिवर ट्रांसप्लांट केबारे में बताया।

इसके बाद, मरीज अमृता हॉस्पिटल में सॉलिड ऑर्गन ट्रांसप्लांट टीम से मिला, जहां लिवर ट्रांसप्लांट की जरूरत के बारे में बताया और ट्रांसप्लांट के लिए आवश्यक कार्यवाही शुरू हुई। अमृता हॉस्पिटल, फरीदाबाद के हेपेटोपैनक्रिएटोबिलरी (एचपीबी) सर्जरी और सॉलिड ऑर्गन ट्रांसप्लांटेशन के हेड डॉ.एस सुधींद्रन ने कहा, “फरीदाबाद के अमृता हॉस्पिटल में लिवर ट्रांसप्लांट प्रक्रिया के दौरान आधुनिक रोबोटिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया। डोनर के लिवर के दाहिने आधे हिस्से को निकालने के लिए एक रोबोट का उपयोग किया गया। डोनर और रिसिपिएंट दोनों इस बड़ी सर्जरी के बाद जल्दी ठीक हो गए और डोनरको 1 हफ्ता और रिसिपिएंट को 2 हफ्ते के भीतर छुट्टी दे दी गई।” अमृता हॉस्पिटल, फरीदाबाद के सॉलिड ऑर्गन ट्रांसप्लांट की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ जया अग्रवाल ने कहा, “सर्जरी, जो संयुक्त रूप से 12 घंटों तक चली, डॉ. सुधींद्रन, डॉ. उन्नी कृष्णन जी और मेरे साथ-साथ डॉ. दिनेश बालकृष्णन, डॉ. बिनोज एसटी, डॉ. क्रिस्टी टीवी, डॉ. कृष्णनुन्नी नायर,और डॉ. श्वेता मलिक सहित अन्य डॉक्टरों की एक टीम द्वारा संचालित की गई। एनेस्थिसियोलॉजी के हेड डॉ. मुकुल चंद्रकपूर, एनेस्थिसियोलॉजी टीम से डॉ.वंदना सलूजा और डॉ. शैंकी गर्ग ने भी हमारी सहायता की।”एक सफल सर्जरी के बाद, अवधेश अब धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं।

टेक्नोलॉजी में मास्टर डिग्री कर रहे उत्कर्ष ने भी अपने पिता को बचाने के लिए रोबोटिक सर्जरी के बाद कॉलेज फिर से जॉइन कर लिया है। रोबोटिक सर्जरी से सर्जिकल घाव छोटा और अदृश्य हो जाता है, जिससे खुले घाव की तुलना में घाव जल्दी ठीक हो जाता है। अमृता हॉस्पिटल,फ़रीदाबाद के सॉलिड ऑर्गन ट्रांसप्लांट विभाग के प्रोफेसर डॉ.उन्नीकृष्णन जी ने कहा, “लिवर ट्रांसप्लांट सर्जरी के बाद रिसिपिएंट और डोनर दोनों अच्छी रिकवरी कर रहे हैं। अवधेश भी अच्छे सेरिकवर कर रहे हैं। हालांकि रिसिपिएंट को नियमित जांचऔर आजीवन इम्यूनोसप्रेसेन्ट की आवश्यकता होगी। इसके अलावा वह पहले की तरह सामान्य जीवन जीने, अपना काम करने और नई जीवन शक्ति के साथ अपनी दैनिक गतिविधियों को करने के लिए स्वतंत्र है।

अवधेश ने अमृता हॉस्पिटल, फरीदाबाद की रोबोटिक लिवरट्रांसप्लांट सर्जरी के माध्यम से जीवन का दूसरा मौका पाने में सक्षम होने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “जीवन बदलने वाले इस अनुभव ने मुझे एक नया जीवन दिया है,और मैं कुशल मेडिकल टीम और अपने बेटे के निस्वार्थ कार्य के लिए आभारी हूं। हर दिन अब आशावाद और संभावनाओं से भरा है, और मैं नए जोश और अच्छे स्वास्थ्य के उपहार की सराहना के साथ भविष्य को अपनाने के लिए उत्सुक हूं।”

Leave a Reply

More To Explore

विश्व प्रसिद्ध तिरुपति नाथ मंदिर के लड्डू में पशुओं की चर्बी के आरोप,हिन्दू भावनाओं को पहुँची ठेस,छिड़ा विवाद

पीटीआई, नई दिल्ली। अमरावती, आईएएनएस। विश्व प्रसिद्ध तिरुपति के लड्डू में पशुओं की चर्बी के आरोप से छिड़े विवाद के बाद तेलुगू देसम पार्टी (टीडीपी) ने गुरुवार को इसकी लैब रिपोर्ट में भी पुष्टि का दावा किया। टीडीपी ने कहा कि लड्डू के घी के नमूनों की जांच के बाद गुजरात

Read More »

मेरठ में आईएएस के रिश्तेदार के साथ मारपीट,जिलाधिकारी ने तीन कर्मचारियों का किया तबादला

Meerut : थाना परतापुर के हवाई पट्टी पर तैनात नागरिक उड्डयन विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से हुई मारपीट के आरोप में मेरठ जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बुधवार को कलक्ट्रेट के तीन कर्मचारियों का तबादला मवाना और सरधना तहसील में किया है। इस घटना क्रम की जांच उन्होंने एडीएम प्रशासन को

Read More »

मुंडाली में लड़की के साथ छेड़छाड़ करने पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का थाने का घेराव,आरोपी मौके से फरार

मेरठ के थाना मुंडाली क्षेत्र में गुरुवार देर रात हिंदू धर्म के लोगो ने जमकर नारेबाजी कर धरने पर बैठ गए। लोगों ने थाने का घेराव करते हुए पुलिस पर कार्यवाही न करने का आरोप लगाया। थाने का घेराव करने वाले लोगों का कहा कि पुलिस लड़की से छेड़छाड़ करने

Read More »

भाजपा महानगर अध्यक्ष का बदमाशो ने लूटा मोबाइल,सीसीटीवी कैमरों की मदद से बदमाशों तक पहुँचेगी पुलिस

मेरठ में बदमाशों के हौसले बुलंद है। बदमाश पुलिस के इकबाल को चुनौती दे रहे हैं। सरेआम भाजपा के महानगर उपाध्यक्ष विवेक रस्तोगी से मोबाइल छीनकर भाग गए। बाइक सवार बदमाशों ने भाजपा नेता से मोबाइल छीना और बाइक पर भाग गए। वहीं भाजपा नेता ने सदर थाना पुलिस को

Read More »

कक्षा 6 की 10 वर्षीय छात्रा ने किया सुसाइड, पुलिस और परिजनों की पोस्टमार्टम को लेकर नोकझोंक

मेरठ में कक्षा 6 की छात्रा ने पंखे से लटक कर सुसाइड कर लिया। सुसाइड की वजह अभी साफ नही हो सकी है लेकिन परिवार के लोगो का कहना है कि छात्रा मानसिक तनाव में थी। जिसकी वजह से छात्रा ने पंखे से लटक कर सुसाइड कर लिया है। सूचना

Read More »

तीन दिवसीय कार्यशाला ” Advance Techniques on molecular biology” का शुभारंभ

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर स्थित माइक्रोबायोलॉजी डिपार्मेंट, बायोटेक्नोलॉजी डिपार्मेंट एवं जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में तीन दिवसीय कार्यशाला जिसका शीर्षक एडवांस्ड टेक्निक्स इन मॉलेक्युलर बायोलॉजी का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया गया। आज प्रथम सत्र विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर जितेंद्र सिंह ने विभाग

Read More »

आयुक्त व आईजी की अध्यक्षता में संपन्न हुयी कानून एवं शांति व्यवस्था की मंडलीय समीक्षा बैठक

मेरठ में आज आयुक्त सभागार में आयुक्त सेल्वा कुमारी जे0 व आईजी नचिकेता झा द्वारा समस्त जिलाधिकारियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षको के साथ कानून एवं शांति व्यवस्था की मंडलीय समीक्षा बैठक आहूत की गयी। कानून एवं शांति व्यवस्था की मंडलीय समीक्षा बैठक में आयुक्त महोदया ने संबंधित अधिकारी को वैध

Read More »

एसटीएफ ओर दिल्ली पुलिस की मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार

एसटीएफ ओर दिल्ली स्पेशल पुलिस टीम द्वारा कुख्यात हाशिम बाबा गैंग के शूटर अनस और असद को गिरफ्तार किया है। दोनों की गुरुवार सुबह दिल्ली स्पेशल पुलिस सेल और मेरठ स्पेशल टास्क फोर्स से मुठभेड़ हुई थी। इस ज्वाइंट ऑपरेशन में दोनों बदमाशों को टीम ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार

Read More »

गोकशी के आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार, एक आरोपी के पैर में लगी गोली

मेरठ के लोहियानगर थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस और गोकश की मुठभेड़ हुई है। एक आरोपी मेहराजुद्दीन के पैर में गोली लगने से वो घायल हुआ है। जबकि वकील नाम का दूसरा गोकश पकड़ा गया। वहीं सोनू नाम का तीसरा गोकश पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो

Read More »