औषधीय पौधे व आयुर्वेदिक उत्पादों पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

औषधीय पौधे व आयुर्वेदिक उत्पादों पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

Share This Post

मेरठ। चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय  के वनस्पति विज्ञान विभाग में प्रो. वी. पुरी (संस्थापक, वनस्पति विज्ञान विभाग) के जन्मदिवस पर औषधीय पौधे व आयुर्वेदिक उत्पादों पर राष्टीय संगोष्ठी के साथ -साथ कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रो0 विजय मलिक, विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा सभी अतिथियो को परिचय करया गया।

विभाग के शिक्षकों के पादप प्रदान कर अतिथियों का स्वागत किया। विभागाध्यक्ष ने प्रो. पुरी को नमन करते हुये  कार्यशाला की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथी के रूप में प्रो. पी. के. गुप्ता (एमरेटश प्रो, अनुवांशिकी व पादप प्रजनन विभाग, चौ.चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ) व अन्य अध्यापकों द्वारा दीप प्रज्जवलीत कर  कार्यशाला का शुभारम्भ किया गया।

प्रो. पी. के. गुप्ता  ने प्रो पुरी के साथ बिताये स्वर्णीम अवसरो को साझा किया तथा प्रो.पुरी के के योगदान को बताया।इसी क्रम में डा. आर.के. शर्मा  ने प्रो. पुरी द्वारा जीवनप्रयन्त किये गये शोध कार्यो के बारे में विस्तार से बताया तथा विभाग के लिए प्रो. पुरी के योगदान को विद्यार्थीयो से साझा किया। प्रो.बीर पाल  प्रवक्ता भौतिक विज्ञान ने भौतिक विज्ञान को वनस्पति विज्ञान का अभिन्न अंग बताया  उन्होंने विश्वविद्यालय की रैकिग, शिक्षा व्यवस्था की जानकारी छात्रों के साथ साझा किया। डा. एसएस गौरव ने अनुवांशिकी व पादप प्रजनन विभाग व वनस्पति विज्ञान विभाग में चल रहे साझा कार्यक्रमो की जानकारी दी।

कार्यक्रम के क्रम में विभाग में विभागीय छात्रा-छात्राओं द्वारा लगायी गई औषधीय पौधो के उत्पादों  की  प्रदर्शनी का रिब्न काट कर प्रो. गुप्ता व अन्य अतिथीयो द्वारा उदघाटन किया गया। प्रदर्शनी में एस .सी. की छात्रा मानषी ने ऑवले के औषधीय गुणों के बारे में बताया। शुभम् ने हर्बलचाय बना कर अतिथियो को दी । इसी क्रम में अन्य छात्र-छात्राओं ने अपने अपने स्टाल पर लगये गये उत्पादों के बारे में विस्तृत जानकारी लोगों को दी।

दिल्ली से आये हुए डा. किमोती ने छात्रा-छात्राओं  को विभिन्न प्रकार के टेबलेट व सीरप बनाने की विधि से अवगत कराया।उन्होने आयुर्वेद में पैाधों को सही पहचानने में टैक्सोनोमिस्ट की भूमिका का महत्व बताया।कार्यक्रम के क्रम में विभाग में  आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओ केा पुरस्कार दे कर सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम मे शोधछात्र विवेक कुमार,दिप्ती तवतिया,अन्जली,अरचस्वी त्यागी,अमन कुमार  रितीका गोयल,पूजा जैन, डा.कुलदिप कुमार,सुनील कुमार, अमरिश सैनी ,ज्योती,डॉली, सालिम, व एम.एस सी. के नैनसी,शालिनी, सोफया, विधी,मानवी,साक्षी,छवी,अरवीष,हर्ष,खुशी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

More To Explore

भाई की तलाश में भटक रहा बड़ा भाई हरिद्वार जाते वक्त मेरठ में किया किडनैप,चार दिन तक कोई सुराग नही

मेरठ में सकौती स्टेशन से कलिंग उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन से एक किशोर को किडनैप करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि वारदात को हुए 4 दिन बीत चुके है । लेकिन, अभी तक पुलिस को किसी तरह का कोई सुराग नहीं मिला है। किशोर के बड़े

Read More »

शास्त्री नगर के सेक्टर एक मे दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग से सहमा क्षेत्र,जमीनी विवाद के चलते खरीदार ने मकान मालिक पर चलाई गोलियां

मेरठ के शास्त्री नगर में मकान के विवाद के चलते एक युवक ने घर के बाहर आकर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। बताया जा रहा है मकान खरीदार का मकान पर कब्जा ना मिलने पर मकान मालिक ने आज घर के बाहर कई राउंड फायर किये और मौके से फरार हो

Read More »

एंटी करप्शन टीम ने 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते दरोगा को गिरफ्तार किया

मेरठ में एंटी करप्शन की टीम ने यूपी पुलिस के रिश्वतखोर दरोगा को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। भावनपुर थाने की अब्दुल्लापुर चौकी पर तैनात दरोगा विक्रम सिंह को एंटी करप्शन की टीम ने 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया है। दरोगा

Read More »

महिला के घर लूट करने आये बदमाश को ग्रामीणों ने दबोचा,पुलिस ने किया गिरफ्तार

मेरठ के जानी थाना क्षेत्र के टिकरी गांव में एक घर मे घुस कर महिलाओं के कुंडल लूटने करने वाले बदमाश को गांव के ही लोगो ने पकड़ लिया और जमकर खातिर कर डाली। बताया जा रहा है कि 4 बदमाशों में 1 बदमाश को छोड़कर बाकी भागने में कामयाब

Read More »

कारपेंटर कारोबारी के घर ईडी का छापा,32 करोड़ के हीरे बरामद

मेरठ सकेत के जाने माने नामचीन कारपेट कारोबारी शारदा एक्सपोर्ट्स के मालिकों के घर से 32 करोड़ के हीरे मिलने की बात सामने आ रही है। ईडी की रेड में गुप्ता बंधुओं और पूर्व आईएएस मोहिंदर सिंह के भ्रष्टाचार की परतें खुल रही हैं। पिछले 5 दिनों से शहर में

Read More »

विश्व प्रसिद्ध तिरुपति नाथ मंदिर के लड्डू में पशुओं की चर्बी के आरोप,हिन्दू भावनाओं को पहुँची ठेस,छिड़ा विवाद

पीटीआई, नई दिल्ली। अमरावती, आईएएनएस। विश्व प्रसिद्ध तिरुपति के लड्डू में पशुओं की चर्बी के आरोप से छिड़े विवाद के बाद तेलुगू देसम पार्टी (टीडीपी) ने गुरुवार को इसकी लैब रिपोर्ट में भी पुष्टि का दावा किया। टीडीपी ने कहा कि लड्डू के घी के नमूनों की जांच के बाद गुजरात

Read More »

मेरठ में आईएएस के रिश्तेदार के साथ मारपीट,जिलाधिकारी ने तीन कर्मचारियों का किया तबादला

Meerut : थाना परतापुर के हवाई पट्टी पर तैनात नागरिक उड्डयन विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से हुई मारपीट के आरोप में मेरठ जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बुधवार को कलक्ट्रेट के तीन कर्मचारियों का तबादला मवाना और सरधना तहसील में किया है। इस घटना क्रम की जांच उन्होंने एडीएम प्रशासन को

Read More »

मुंडाली में लड़की के साथ छेड़छाड़ करने पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का थाने का घेराव,आरोपी मौके से फरार

मेरठ के थाना मुंडाली क्षेत्र में गुरुवार देर रात हिंदू धर्म के लोगो ने जमकर नारेबाजी कर धरने पर बैठ गए। लोगों ने थाने का घेराव करते हुए पुलिस पर कार्यवाही न करने का आरोप लगाया। थाने का घेराव करने वाले लोगों का कहा कि पुलिस लड़की से छेड़छाड़ करने

Read More »

भाजपा महानगर अध्यक्ष का बदमाशो ने लूटा मोबाइल,सीसीटीवी कैमरों की मदद से बदमाशों तक पहुँचेगी पुलिस

मेरठ में बदमाशों के हौसले बुलंद है। बदमाश पुलिस के इकबाल को चुनौती दे रहे हैं। सरेआम भाजपा के महानगर उपाध्यक्ष विवेक रस्तोगी से मोबाइल छीनकर भाग गए। बाइक सवार बदमाशों ने भाजपा नेता से मोबाइल छीना और बाइक पर भाग गए। वहीं भाजपा नेता ने सदर थाना पुलिस को

Read More »