वैक्टेश्वरा वर्ल्ड स्कूल में खेल दिवस का आयोजन

वैक्टेश्वरा वर्ल्ड स्कूल में खेल दिवस का आयोजन

Share This Post

मेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित वैक्टेश्वरा समूह के वैक्टेश्वरा वर्ल्ड स्कूल में वार्षिक खेल उत्सव का भव्य आयोजन किया गया | जिसका शुभारंभ विद्यालय की चेयरपर्सन डा. अंजुल गिरि, प्रति कुलाधिपति डा . राजीव त्यागी तथा मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अनु तोमर, अजह। खान, तथा अनमोल वशिष्ठ , अंतर्राष्ट्रीय योग प्रशिक्षक करुणा त्यागी ने मशाल जलाकर किया ।

सर्वप्रथम प्रधानाचार्य संजया वालिया ने उपस्थित विद्यालय की चेयरपर्सन व मुख्य अतिथि को संबोधित करते हुए उनका आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का शुभारंभ बच्चों ने मार्च पास करते हुए किया। इसके बाद छात्र- छात्राओं ने भारतीय संस्कृति का परिचय देते हुए पारंपरिक वेशभूषा में रंगारंग नृत्य प्रस्तुत किया।इस दौरान बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार की दौड़ प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें रिले, हर्डल, स्प्रिंट, 100 मीटर दौड़, बैडमिंटन, जैवलिन, लॉन्ग जंप, क्रिकेट, स्केटिंग, टेबल टेनिस, ताइक्वांडो इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । कक्षा प्री नर्सरी से कक्षा UKG के बच्चों ने फन रेसेज में अपना हुनर दिखाया। जिसमें प्रथम स्थान श्रीयांश और सव्ये ने प्राप्त किया, द्वितीय स्थान हृदय और कबीर ने प्राप्त किया और तृतीय स्थान पर कुश और विधान रहे।

छात्रों की प्रस्तुति पर दर्शकों ने तालियों के साथ उत्साह बढ़ाया। सीनियर और जूनियर छात्र- छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लिया और अपनी फुर्ती का प्रदर्शन दिखाया ।जिसमें स्प्रिंट में प्रथम स्थान आरव प्रताप ने प्राप्त किया, द्वितीय स्थान अक्षज ने प्राप्त किया और तृतीय स्थान पर अविरल रहे।हर्डल में प्रथम स्थान किया और तृतीय स्थान पर प्राप्त किया, द्वितीय स्थान रहे।जैवलिन में प्रथम स्थान शिवम् सोम ने प्राप्त किया, द्वितीय स्थान लखन ने प्राप्त किया और तृतीय स्थान पर आयुष देशवाल रहे।स्केटिंग में प्रथम स्थान परिधि, विराट, स्पर्श, श्रुति, ने प्राप्त किया, द्वितीय स्थान पर अभिषेक, सानवी, नीरज रहे ।लॉन्ग जम्प में प्रथम स्थान हर्ष, विदुषी, आयुष, सुशांत, दीपांशु, आर्य सम्राट ने प्राप्त किया, द्वितीया स्थान निकुंज आराध्या, माहि, गौरी, वैष्णवी, रिया, कृतिका, वीर, उज्जवल ने प्राप्त किया।

अपने संबोधन में चेयरपर्सन डा. अंजुल गिरी ने कहा कि हार जीत खेल का हिस्सा है प्रतिस्पर्धा में प्रतिभाग करना है इसलिए बच्चे इसमें प्रतिभाग अवश्य करें।

अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अनु तोमर ने कहा कि आज देश कि बेटियां राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खेल स्पर्धाओं में बेटो से ऊपर पदक लेकर आ रही है। यह महिला सशक्तिकरण का उदहारण है।

वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय के प्रति कुलाधिपति डा. राजीव त्यागी ने कहा कि आज केंद्र सरकार की खेलो इंडिया जैसी शानदार योजनाओं से खेल प्रतिभाएं शिखर पर है, वो दिन दूर नहीं जब भारत अंक तालिका में सर्वोच्च स्थान पर होगा।अंतरराष्ट्रीय योगा प्रशिक्षक कला योगा फाउंडेशन की चेयरपर्सन करुणा त्यागी ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के साथ अब बेटी खिलाओ के स्लोगन ने बेटियों को शिखर तक पहुँचा दिया।वार्षिक खेल दिवस छलांग २०२३ को अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी अनु तोमर, अजह । खान, तथा अनमोल वशिष्ठ एवं नमन भारद्वाज ने भी सम्बोधित किया ।

इस विशेष दिवस पर बच्चों के साथ-साथ अभिभावक के लिए भी भिन्न-भिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें सभी ने बड़े उत्साह से भाग लिया। विजेताओं को विद्यालय की चेयरपर्सन डा. अंजुल गिरि, मास्टर रिभव गिरी, आराध्या गिरी तथा मुख्य अतिथि अजह । खान, अनु तोमर, करुणा त्यागी तथा अनमोल वशिष्ठ जी ने प्रमाण पत्र व ट्राफी, मेडल देकर सम्मानित किया तथा यह भी कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ छात्रों को खेल में भी भाग लेना चाहिए | इससे वह मानसिक और शारीरिक तौर पर फिट रहते हैं। प्रधानाचार्या संजया वालिया ने विद्यार्थियों को खेल दिवस का महत्व बताते हुए यह भी बताया कि विद्यार्थियों को पढाई के साथ- साथ खेलों में भी भाग लेते रहने के लिए प्रेरित किया तथा सभी विजेता विद्यार्थियों को बधाई देखते हुए, सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की ।

Leave a Reply

More To Explore

मेरठ में पूर्व बैंक कर्मी के साथ 1.73 करोड़ की ठगी,साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज

मेरठ के सिविल लाइन थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी सेवानिवृत्त बैंककर्मी को चार दिन डिजिटल अरेस्ट कर 1.73 करोड़ की ठगी कर ली गई। साइबर ठगों ने पीड़ित को मनी लॉन्ड्रिंग में जेल भेजने का खौफ दिखाकर शिकार बनाया। पुलिस ने बताया कि सेवानिवृत्त बैंककर्मी के मोबाइल पर 17

Read More »

घर से सामान लेने निकला पूर्व सैनिक महिला मित्र के साथ रंगरलियां मनाता हुआ होटल से पकड़ा गया

मेरठ में घर से सामान लेने के लिए निकला पूर्व सैनिक होटल में महिला मित्र के साथ पकड़ा गया। पूर्व सैनिक रात तक भी घर नहीं पहुंचा तो बेटे ने थाने में पिता की गुमशुदगी की तहरीर दी। रविवार को जब पूर्व सैनिक को कोर्ट में पेश किया तो परिजनों

Read More »

महिला का उसकी सहेली ओर उसके बॉयफ्रेंड ने अश्लील वीडियो फ़ोटो एडिटिंग कर सोशल मीडिया पर किया वायरल

मेरठ क फाजलपुर की रहने वाली महिला ने सहेली के पति और उसके बॉयफ्रेंड पर सोशल मीडिया पर फ़र्ज़ी आईडी बना कर अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने का आरोप लगाया है, युवती का कहना है कि उसकी सहेली के पति और बॉयफ्रेंड ने उसके फ़ोटो ओर वीडियो एडिड कर

Read More »

भाई की तलाश में भटक रहा बड़ा भाई हरिद्वार जाते वक्त मेरठ में किया किडनैप,चार दिन तक कोई सुराग नही

मेरठ में सकौती स्टेशन से कलिंग उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन से एक किशोर को किडनैप करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि वारदात को हुए 4 दिन बीत चुके है । लेकिन, अभी तक पुलिस को किसी तरह का कोई सुराग नहीं मिला है। किशोर के बड़े

Read More »

शास्त्री नगर के सेक्टर एक मे दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग से सहमा क्षेत्र,जमीनी विवाद के चलते खरीदार ने मकान मालिक पर चलाई गोलियां

मेरठ के शास्त्री नगर में मकान के विवाद के चलते एक युवक ने घर के बाहर आकर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। बताया जा रहा है मकान खरीदार का मकान पर कब्जा ना मिलने पर मकान मालिक ने आज घर के बाहर कई राउंड फायर किये और मौके से फरार हो

Read More »

एंटी करप्शन टीम ने 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते दरोगा को गिरफ्तार किया

मेरठ में एंटी करप्शन की टीम ने यूपी पुलिस के रिश्वतखोर दरोगा को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। भावनपुर थाने की अब्दुल्लापुर चौकी पर तैनात दरोगा विक्रम सिंह को एंटी करप्शन की टीम ने 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया है। दरोगा

Read More »

महिला के घर लूट करने आये बदमाश को ग्रामीणों ने दबोचा,पुलिस ने किया गिरफ्तार

मेरठ के जानी थाना क्षेत्र के टिकरी गांव में एक घर मे घुस कर महिलाओं के कुंडल लूटने करने वाले बदमाश को गांव के ही लोगो ने पकड़ लिया और जमकर खातिर कर डाली। बताया जा रहा है कि 4 बदमाशों में 1 बदमाश को छोड़कर बाकी भागने में कामयाब

Read More »

कारपेंटर कारोबारी के घर ईडी का छापा,32 करोड़ के हीरे बरामद

मेरठ सकेत के जाने माने नामचीन कारपेट कारोबारी शारदा एक्सपोर्ट्स के मालिकों के घर से 32 करोड़ के हीरे मिलने की बात सामने आ रही है। ईडी की रेड में गुप्ता बंधुओं और पूर्व आईएएस मोहिंदर सिंह के भ्रष्टाचार की परतें खुल रही हैं। पिछले 5 दिनों से शहर में

Read More »

विश्व प्रसिद्ध तिरुपति नाथ मंदिर के लड्डू में पशुओं की चर्बी के आरोप,हिन्दू भावनाओं को पहुँची ठेस,छिड़ा विवाद

पीटीआई, नई दिल्ली। अमरावती, आईएएनएस। विश्व प्रसिद्ध तिरुपति के लड्डू में पशुओं की चर्बी के आरोप से छिड़े विवाद के बाद तेलुगू देसम पार्टी (टीडीपी) ने गुरुवार को इसकी लैब रिपोर्ट में भी पुष्टि का दावा किया। टीडीपी ने कहा कि लड्डू के घी के नमूनों की जांच के बाद गुजरात

Read More »