मेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वैक्टेश्वरा विवि / संस्थान में 22 दिसंबर को उत्तर प्रदेश सरकार श्रम सेवायोजन मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले मेगा रोजगार मेला 2023 को लेकर एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया जिसमें वेक्टेम्वरा समूह के चेयरमैन डॉ सुधीर गिरी के आधिकारिक प्रतिनिधि एवं विश्वविद्यालय के प्रति कुलाधिपति डॉ. राजीव रागी एवं जिला सेवायोजन अधिकारी डॉ. सुशील कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि इस मेगा रोजगार माते में प्रदेशभर से 5000 से अधिक युवा/छात्र রिশিল कमानियों में सीधे साक्षात्कार के लिए शिरकत करेंगे, तथा देश की चार दर्जन से अधिक नामयीन कम्पनियों उनका साक्षात्कार लेकर उन्हें नौकरी के लिए चयनित करेंगी।
– श्री वैक्टेश्वरा विश्वविद्यालय / संस्थान के डॉ. अब्दुल कलाम कॉन्फ्रेंस हॉल में 22 दिसम्बर को आयोजित होने वाले मेगा रोजगार मेला-2023 को लेकर आज आयोजित प्रेस कॉनकंस का शुभारम्भ प्रगति कुलाधिपति डॉ राजीव व्यापारी सेवायोजन अधिकारी उत्तर प्रदेश सरकार. सुशील कुमार कुलपति डॉ राकेश कुमार यादव, रोजगार मेले के संयोजक डॉ लक्ष्मण सिंह रावत आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्वलित करके किया।
– इस अवसर पर प्रतिकुलाधिपति की राजीव त्यागी एवं सेवायोजन अधिकारी डॉ. सुशील कुमार ने बताया कि वेंकटेश्वरा संस्थान में होने वाले इस मेगा रोजगार मेला-2023 में देशभर से 60 से अधिक विभिन्न कंपनियां प्रदेश भर से आये 5000 से अधिक युवाओं का साक्षात्कार करेगी एवं उनको रोजगार के अवसर प्रदान करेगी।
जिसमें बजाज मोटर्स, फ्लिपकार्ट, एल आई सी, अपोलो हॉस्पिटल डाबर इण्डिया, टाटा नोटीको बोनी पॉलीमर, एचसीएल समेत देश के 50 से अधिक नामचीन आईटी मैनेजमेंट, लीगल ने एयो इन्डस्ट्री मेडिकल, पैरामेडिकल नर्सिंग, ऑटोमोबाइल कंपनियों देगी इस रोजगार मेल में 5000 से अधिक युवाओं को साक्षात्कार द्वारा चयन करेंगी।
– इस अवसर पर प्रधान सलाहकार प्रोफेसर वी.पी.एस. अरोडा, सीईओ अजय श्रीवास्तव ग्रुप सलाहकार आर एस शर्मा, कुलसचिव डॉ पीयूष पांडेय डॉ. तेजपाल सिंह, डॉ. अनिल जयसवाल, की, दिव्या गिरधर, डॉ. आशुतोष सिंह, डॉ. ओम प्रकाश गोसाई जी राहुल कुमार अश्विन कुमार अवसेना, डॉ. राजवर्धन, डी. सर्वानंद साहू की ऐना एरिक ब्राउन, अक्षण कुमार भीस्वामी मारूफ चौधरी, अभिषेक जैन मेरठ परिसर से निदेशक डॉ प्रताप सिंह मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित हो।