मेरठ के शास्त्री नगर एफ ब्लॉक स्थित दा एकेडमी ए यूनिट ऑफ़ एम एस एम मे इनर व्हील क्लब मेरठ सम्राट के तत्वाधान में वाद विवाद प्रतियोगिता व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में बच्चों में छिपी प्रतिभाओं को उजागर किया।
इस प्रतियोगिता में मेरठ के अनेकों स्कूलों ने प्रतिभाग कर अपने हुनर को प्रदर्शित किया। इस अवसर पर बच्चों को जादूगर श्री सुरेंद्र पाल सिंह ने मैजिक शो दिखाकर बच्चों का मन मोह लिया। इस अवसर पर वाद – विवाद प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार दा एकेडमी की छात्रा यशी गुप्ता,द्वितीय पुरस्कार विलाड एकेडमी के छात्र विवेक ,तृतीय पुरस्कार न्यू लक्ष्मी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के छात्र मोनू को दिया गया।
कंसोलेशन प्राइज ए टी एस पब्लिक स्कूल के छात्र आमिर तथा दा एकेडमी ए यूनिट ऑफ़ एम एस एम के छात्र सैफ वह आफताब को दिया गया। इस अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार माई पब्लिक स्कूल की छात्रा जोया सैफी, द्वितीय पुरस्कार व तृतीय पुरस्कार न्यू होरीजन पब्लिक स्कूल की छात्रा जोया व जाकिया को दिया गया है।
कैंसिलेशन प्राइस विलाड एकेडमी की छात्रा वंशिका तथा न्यू लक्ष्मी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की संध्या को दिया गया। स्कूल की चेयरपर्सन श्रीमती स्मिता शर्मा जी ने बच्चों को संबोधित किया। इस अवसर पर इनर व्हील क्लब की जिला अध्यक्ष अनिता सिंह व अध्यक्ष डॉक्टर साधना सक्सेना ने अपने हाथों से बच्चों को प्रस्तुत किया। इस अवसर पर अतिथियों के रूप में श्रीमती मृदुला गोयल ,श्रीमती राशि रस्तोगी, श्रीमती पूनम गुप्ता ,श्रीमती ममता दीक्षित भी मौजूद रही।
श्रीमती शोभा विजय आइ एस ओ इनर व्हील क्लब मेरठ सम्राट व दा एकेडमी एम एस एम की प्रिंसिपल श्रीमती सुमति सिंह के निर्देशन से यह कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुआ । इस अवसर पर स्कूल की कोऑर्डिनेटर श्रीमती अलका सिंह जी व स्कूल की सुपरवाइजर श्रीमती विजयलक्ष्मी जी ने आए हुए सभी मेहमानों का धन्यवाद व्यक्त किया।