मेरठ के भुनी टोल प्लाजा के कंट्रोल रूम में पहुँचे हथियार धारी बदमाशों ने टोल कर्मियों के स्टाफ को धमकाने ओर टोल प्लाजा के मैनेजर को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है। पीड़ित टोल मैनेजर ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। घटना का वीडियो कन्ट्रोल रूम के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। जो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है।
भुनी टोल प्लाजा के मैनेजर नवीन हुड्डा ने थाना सरूरपुर में तहरीर देते हुए बताया कि वह मेरठ के विकेएम एजेंसी के साथ टोल कलेक्शन का कार्य शुरू किया है। आरोप है कि टोल प्लाज़ा पर कुछ बंदूकधारी बदमाश आये और वहाँ स्टाफ से पूछा कि मैनेजर नवीन हुड्डा ओर दीपक कहा है। ओर स्टाफ से कहा कि आज उनका काम तमाम करना है। वही खड़े मैनेजर नवीन हुड्डा ओर दीपक को गाली गलौज करते हुए उनको जान से मारने की धमकी दी।
आरोप है कि बदमाशों ने दो तीन दिन पहले भी टोल ऑनर विनोद मालिक से मिलकर टोल प्लाजा को बदमाशी के दम पर अपने कब्जे में लेने का प्रयास कर रहे थे। आरोप है कि बदमाश खुद को योगेश भदौड़ा के आदमी बताते है। योगेश भदौड़ा पश्चिमी उत्तर प्रदेश का कुख्यात बदमाश है। जो वर्तमान में जेल में बंद है। मैनेजर का आरोप है कुख्यात योगेश भदौड़ा के नाम का खोफ बना हुआ है। ओर उसको अपनी जान का खतरा है। घटना का सारा मामला टोल प्लाजा के बने कन्ट्रोल रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है जिसकी पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
थाना सरूरपुर प्रभारी देव सिंह रावत का कहना है कि टोल मैनेजर की दी तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जा रही है सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी देखा जा रहा है जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।