मेरठ। संसद में 142 सांसदों को निलबिंत किए जाने के बाद पूरा विपक्ष एकजूट होता दिखाई दे रहा है। इसी परिपेक्ष में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में कांग्रेस समेत इंडिया गठबंधन के नेताओं ने जमकर प्रदर्शन करते हुए माेदी सरकार को हिटलर शाही सरकार बताते हुए जमकर नारे बाजी करते हुए राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा ।
प्रदर्शन में इंडिया गठबंधन में शामिल विभिन्न दलों के नेता और कार्यकर्ता ने हिस्सा लिया। विपक्ष् द्वारा राषट्रपति को दिए गये ज्ञापन में कहा भाजपा सरकार ने लोकतंत्र पर अप्रत्यक्षित हमला करते हुए लोकसभा व राज्यसभा के 142 सांसदों को निलंबित कर दिया है। सरकार का कृत्य हमारे लोकतांत्रिक सिद्धांतों की हत्या है। ये संसद के लोकतंत्र की कब्रिस्तान में बदलने जैसा है। लिखा कि सरकार लोकतंत्र का हनन कर रही है। वर्तमान केंद्र सरकार विपक्ष और जनता की आवाज को दबाना चाहती है।
आज देश में ये हालात हैं कि जो सरकार से सवाल करेगा सरकार तानाशाही रवैया अपनाते हुए उस आवाज को दबा देती है। जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम सब लोग आपसे ज्ञापन के माध्यम से मांग करते हैं कि लोकतंत्र को बचाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।प्रदर्शन में इंडिया गठबंधन के सपा, आप, सीपी आई आदि दलों के नेता, कार्यकर्ता शामिल रहे। प्रदर्शन करने वालों में विधायक अतुल प्रधान, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अवनीश काजला, नगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी, आप जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी, रंजन शर्मा,हरिकिशन अंबेडकर, कृष्ण कुमार शर्मा, आदित्य शर्मा,धूम सिंह,सलीम खान, सैय्यद रिहानुद्दीन,युसूफ खिरवा,डॉक्टर बबीता गुर्जर,बबली सिंह,सुनीता मंडल, सोनम सिंह, विनोद सोनकर, पीयूष रस्तोगी, नईम राणा, यासर सैफी, राहत अली,अल्तमस त्यागी तेजपाल सिंह डाबका,दुष्यंत सागर,फुरकान अंसारी, युसूफ खरदोनी,तनवीर ईलाई,सरताज अहमद,अंसार अहमद,केडी शर्मा,सुमित विकल, दीपांशु गुर्जर,यासर सैफी, इकराम छोटा, बाबू चमन सिंह,राजेंद्र सिंह गुर्जर मौजूद रहे।