मेरठ में आपसी रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है जहाँ मामा मासूम भांजे ओर भांजीयो को सड़क पर लावारिस छोड़ गया। ठंड में ठिठुरते बच्चो को लेगो ने लावारिस देखा तो उनके माता पिता की जानकारी ली। बच्चो ने बताया कि मामा उनको वहां छोड़ कर चला गया है। बच्चे अपने घर नही जा सकते। देर रात लोग बच्चो के माता पिता को ढूंडने निकल गये। वही लोगो ने इसकी खबर पुलिस को दी। आधी रात को पिता थाने पहुँचा ओर चारो बच्चो को घर लेकर गया।
पूरा मामला मेरठ थाना देहली गेट का है। शनिवार देर रात लोगो को 4 छोटे बच्चे अकेले बैठे दिखे। एक लड़की उसके साथ उसके तीन छोटे भाई भी थे। इसमें चौथा बच्चा तो महज 4 महीने से भी कम उम्र का दूध पीता बच्चा था। चारो बच्चे चुपचाप बैठे किसी के आने का ििनतज़ार कर रहे थे। जिसके बाद चुप चाप बैठे देख कर लोग हैरत में पड़ गये। लोगों ने जब बच्चो से पूछा तो बच्चो ने बताया कि उनके मामा उनको यहाँ टॉफी दिलाने के बहाने छोड़ गए। मामा ने कहा था कि यहां चुप चाप बैठे रहना । जिसका इन तज़ार मासूम बच्चे बैठे अपने मामा की राह देख रहे थे।
जब लोगो ने बच्चो से परिजनों का नाम पूछा तो बच्चे किसी का नाम नही बता सके। बस इतना बताया की वो लिसाड़ीगेट मेरठ के रहने वाले है। बच्चो के पास एक पॉलीथिन रखी थी लोगो ने उसकी तलाशी ली। पॉलीथिन में छाटे बच्चे का सामान था। इसके अलावा कोई पहचान कार्ड या कोई कार्ड नही मिला। छोटा बच्चा रोये नही इस लिए उसके मुंह मे बेबी सटीक भी लगाई हुई थी। ताकि बच्चे को भूख ना लगे। ओर उसको लेकर बच्चा वहां चुपचाप पड़ा रहा। लोगो ने वहां जब बच्चो से इस हालत में देखा तो उनसे पूछताछ करि। बच्चो को काफी भूख लग रही थी तो लोगो ने बच्चो को चाकलेट ओर चिप्स भी दिलाये।
देर रात बच्चो को देख कर लोग सकते में पड़ गए। लोगो ने बच्चो से पूछताछ की लेकिन कुछ हासिल नही हुआ। वही लोग बिना देर करे देर रात लोग थाना दहलीगेट पुलिस के पास पहुचे। वही थाने में इंस्पेक्टर विनय कुमार ने बताया कि 4 मासूम लावारिस हालत में मीले थे। लोग बच्चो को लेकर थाने लाये देर रात पिता उनको डुंडता हुआ थाने पहुँचा ओर बच्चो को शकुशल अपने साथ ले कर घर चला गया पूछताछ करने पर पिता ने बताया कि बच्चे खेलते हुए बाहर निकल गये थे तभी से घर के लोग तलाश कर रहे थे। पता चलने पर थाने आकर पिता अपने बच्चों को लेकर गया। पुलिस जांच कर रही है