AAP मेरठ जिला कार्यालय भोला रोड पर पार्टी के तमाम पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को लड्डू खिलाकर मनाया जश्न

AAP मेरठ जिला कार्यालय भोला रोड पर पार्टी के तमाम पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को लड्डू खिलाकर मनाया जश्न

Share This Post

मेरठ।आम आदमी पार्टी के सांसद व उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह को दोबारा राज्यसभा मिलने के बाद उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ता न केवल उत्साह में डूबे हुए हैं बल्कि हर्ष और उल्लास के साथ अपनी प्रसन्नता जाहिर कर रहे हैं. आज पूरे उत्तर प्रदेश में कमोबेश उत्साह का ही माहौल देखने को मिल रहा है.

इसी क्रम में जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी मेरठ के तमाम पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े बजाकर अपने पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जी को इस बात की बधाई दी कि उन्होंने दोबारा से फिर से एक बार उत्तर प्रदेश के नेता गरीबों मजलूमों की बुलंद आवाज संजय सिंह को राज्यसभा भेजने का काम किया है. आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता एक दूसरे को बधाई देने के साथ-साथ एक दूसरे को लड्डू खिलाकर मुंह भी मीठा किया और अपने नेता केजरीवाल को इस बात का धन्यवाद ज्ञापित किया कि उन्होंने एक बार फिर से संजय सिंह को राज्यसभा भेजने का काम किया है जिसके चलते उत्तर प्रदेश में संगठन को एक ऐसा मजबूत नेता मिला है जिसके चलते आगे आने वाले समय में उत्तर प्रदेश की आम आदमी पार्टी को एक बहुत मजबूती मिलेगी. जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी का कहना है कि संजय सिंह भले ही जेल में हैं लेकिन वह जेल से जिस तरह के प्रेरणादायक संदेश दे रहे हैं और उन्होंने जिस तरह से आम आदमी पार्टी की लड़ाई लड़ करके संगठन को मजबूत करके आज इस दिशा में पहुंचा दिया है कि आज पार्टी का हर कार्यकर्ता उनके दिखाएं मार्ग पर चलकर के पार्टी के संघर्ष को लड़कर के और जमीन पर पार्टी को मजबूत करने के लिए सरकार विरोधी फैसलों के खिलाफ जमीन पर जुटा हुआ है. इसीलिए आम आदमी पार्टी के नेता केजरीवाल जी ने संजय सिंह जी को जिस तरह से राज्यसभा भेजा है वह उसके लिए बधाई के पात्र हैं।

महानगर अध्यक्ष अंकित गिरी  ने कहा कि आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए बड़ा दिन है जब आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह निर्विरोध राज्यसभा सांसद चुने गए है। सांसद संजय सिंह जमीन से जुड़े हुए नेता है जो मध्यम वर्ग के परिवार से आते हैं और गरीब मजलूम की आवाज को देश के सर्वोच्च सदन राज्यसभा में रखते हैं उनको पुनः निर्विरोध राज्यसभा सांसद निर्वाचित होने पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

जिला मीडिया प्रभारी हर्ष वशिष्ठ ने कहा कि आज आम आदमी की बुलंद आवाज गरीब, मजलूमों, रेहड़ी – पटरी वालों की आवाज हर शोषित वंचित वर्ग की आवाज को सदन में रखने वाले सड़क से सदन तक संघर्ष करने वाले जनता की आवाज माननीय संजय सिंह जी को पुनः राज्यसभा सांसद निर्वाचित होने पर हार्दिक शुभकामनाएं।

कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी, महानगर अध्यक्ष अंकित गिरी, किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष फुरकान त्यागी, जिला महासचिव जीएस राजवंशी, जिला मीडिया प्रभारी हर्ष वशिष्ठ, सोशल मीडिया प्रभारी हेम कुमार, जिला सचिव नीलम शर्मा, कैंट विधानसभा अध्यक्ष भरत लाल यादव, दक्षिण विधानसभा अध्यक्ष सलीम मंसूरी, जिला उपाध्यक्ष मनोज शर्मा, एससी -एसटी जिलाध्यक्ष भूप सिंह, जिला संरक्षक एसके शर्मा, आमिर, विनय, महानगर कोषाध्यक्ष नरेंद्र सिंह, महानगर सचिव कुंदन पांडे, माइनॉरिटी विंग वरिष्ठ उपाध्यक्ष फारूख किदवई, जावेद मुख्य रुप से उपस्थित रहें।

Leave a Reply

More To Explore

घर से बाहर बुलाकर युवक का अपहरण, बदमाशो ने हथियारों के बल पर किया अपहरण कार में डाल कर अपने साथ ले गये अपहरणकर्ता

मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र में एक युवक का अपहरण करने का मामला सामने आया है। बदमाशो ने युवक को घर के बाहर से सबके सामने जबरन अपनी कार में डालकर अपहरण कर ले गए। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। चर्चा

Read More »

चाय पीकर लौट रहे सफाई कर्मचारी पर जानलेवा हमला 5 हजार की युवक कर्मचारी से लूट

मेरठ के मवाना में चाय पीकर लौट रहे सफाई कर्मचारी पर लोहे की रॉड से हमलावरों न हमला कर दिया। इससे वह घायल हो गया। आरोपी उससे 5 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए। सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट और लूटपाट की जानकारी मिलने के बाद सफाई कर्मचारी यूनियन

Read More »

शराब कैशियर से बाइक सवारो ने तमंचे के बल पर की लूट,बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

मेरठ में शराब की दुकानों के कैशियर अंकुर सोम से बुधवार को तमंचे के बल पर तीन बाइक सवार बदमाशों ने सरेआम लूट की वारदात को अंजाम दिया है। कलेक्शन एजेंट बैग में रकम लेकर दुकान से गंगानगर की ओर जा रहा था। तभी 1 बाइक पर 3 बदमाश सवार

Read More »

सीबीआई ऑफिसर बता कर बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट कर 28 लाख की ठगी

मेरठ में एक बार फिर साइबर क्राइम का मामला सामने आया है यहा ठग ने सीबीआई ऑफिसर बता कर एक बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट कर उसे 28 लाख की ठगी की है। 2.30 घंटे घर में रखा गया और बुजुर्ग को डिजिट अरेस्ट किया गया। इसके बाद बुजुर्ग पुलिस के

Read More »

लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ में विश्व एनेस्थीसिया दिवस का भव्य आयोजन किए जाने के संबंध में

आज दिनांक 16 अक्टूबर 2024 को लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज, मेरठ के ऑडिटोरियम में विश्व एनेस्थीसिया दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन क्लिनिकल सोसायटी और एनेस्थिसियोलॉजी विभाग के तत्वावधान में, विभाग की वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. नेहा के मार्गदर्शन में किया गया। उपरोक्र कार्यक्रम में

Read More »

जलवायु परिवर्तन के संदर्भ में वनस्पति विज्ञान की नई दिशा

जलवायु परिवर्तन वर्तमान में विश्व के सबसे महत्वपूर्ण मुद्दों में से एक है, जो पृथ्वी पर जीवन के सभी रूपों पर गहरा प्रभाव डाल रहा है। इस संदर्भ में, चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ एवं भारतीय वनस्पति सोसायटी द्वारा कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला और प्रोफेसर यू.सी. लवानिया की अध्यक्षता में

Read More »

श्री वैन्केटेश्वरा विश्वविद्यालय/ संस्थान में विश्व खाद्य दिवस पर “खाद्य सुरक्षा के लिए मृदा में जैविक कार्बन बढ़ाने की नीतियां” विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार एवं “मोटे अनाज व आर्गेनिक खाद्य पदार्थों की प्रदर्शनी

मेरठ। आज राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वैन्केटेश्वरा विश्वविद्यालय/ संस्थान में “स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर साइंसेज” की ओर से विश्व खाद्य दिवस पर “खाद्य सुरक्षा के लिए मृदा में जैविक कार्बन बढ़ाने की रणनीति” विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमे देश के विभिन्न हिस्सों से आये

Read More »

वन्देभारत ट्रेन में सुबह के नाश्ते में निकले कीड़े,यात्री ने x पर वीडियो शेयर कर की रेलवे से शिकायत

मेरठ से लखनऊ जा रही वंदेभारत ट्रेन का एक वीडियो सामने आया है। ट्रेन में सोमवार को यात्रियों को जो नाश्ता परोसा गया, उसनाश्ते में कीड़े निकले हैं। एक यात्री ने खराब नाश्ते का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर रेलवे से शिकायत की है। इस वीडियो को X पर पोस्ट

Read More »

महिला को ऊंचाई से धक्का देकर हत्यारोपी पड़ोसी मौके से फरार, पुलिस तलाश में जुटी

मेरठ के थाना खरखौदा क्षेत्र के सेतकुंआ गांव में सुबह-सुबह महिला को ऊपर से धक्का देकर उसकी हत्या की गई है। महिला का सिर फट गया। महिला के सर से खून बहने की वजह से उसकी मौत हो गई। महिला की हत्या का आरोप उसके पड़ोसियों पर लगा है। मामले

Read More »