मुनव्वर राना को उर्दू शायरी के साथ-साथ उर्दू गद्य में भी महारत हासिल थी : प्रो. असलम जमशेदपुरी

मुनव्वर राना को उर्दू शायरी के साथ-साथ उर्दू गद्य में भी महारत हासिल थी : प्रो. असलम जमशेदपुरी

Share This Post

मेरठ ।चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के उर्दू विभाग में मशहूर शायर मुनव्वर राना की स्मृति में शोक सभा हुई। कार्यक्रम की शुरुआत सईद अहमद सहारनपुरी ने कुरान पाक की तिलावत से की। नात रिसर्च स्कॉलर इलमा नसीब द्वारा प्रस्तुत की गयी।

अध्यक्षता उर्दू विभाग के अध्यक्ष प्रो. असलम जमशेदपुरी ने की तथा कार्यक्रम का आयोजन एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. शादाब अलीम ने किया। अपने अध्यक्षीय भाषण में प्रो. असलम जमशेदपुरी ने कहा कि मुनव्वर राना उर्दू शायरी के साथ-साथ उर्दू गद्य में भी पारंगत थे। उनके कई काव्य संग्रह और गद्य पुस्तकें हमें उनकी याद दिलाती रहेंगी। उन्होंने अपनी शायरी में मां, बहन, बेटी आदि रिश्तों के एहसास को शामिल किया। यह उनका अपना विशेष अंदाज था. वैसे तो कई कवियों ने मां, बहन, बेटियों के रिश्तों को अपनी शायरी में शामिल किया है, लेकिन मुनव्वर राना के जैसा साफ लहजा, सहज और सरल अंदाज किसी को नहीं मिल सका। उन्होंने अपनी कविता में माँ को जिस प्रकार प्रस्तुत किया है, अन्य कवि उसे प्रस्तुत करने में असमर्थ रहे हैं। प्रो. जमशेदपुरी ने आगे कहा कि मनवर राना उर्दू विभाग के कई कार्यों की बहुत ईमानदारी से सराहना करते थे।

इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए डॉ. आसिफ अली ने कहा कि दुनिया में जो आया है उसका जाना निश्चित है। लेकिन कई शख्सियतें ऐसी भी हैं जो अपने कामों, अपने शब्दों या अपनी किताबों की वजह से अपनी यादें छोड़ जाती हैं। मुनव्वर राना ने अपनी शायरी में अनोखे शब्दों और रिश्तों के एहसास को शामिल कर जिंदगी जीने की प्रेरणा दी। उनकी शायरी में इस युग की सोच और लोच है। उनकी ग़ज़लों में एक ठहरे हुए शांत तालाब और उसके कोमल स्पंदन के बजाय तेज़ पहाड़ी धारा का वेग और उछाल है। भावनाओं की व्यापकता, अभिव्यक्ति की सरलता और संक्षिप्तता मुनव्वर राना की ग़ज़लों की विशेषताएँ हैं। वह अपनी सभी ग़ज़ल शायरी में एक कलात्मक चयनात्मक नज़र और चाबुक हाथ का प्रमाण देते नज़र आते हैं।

डॉ. शादाब अलीम ने कहा कि मुनव्वर राना नई पीढ़ी के लिए अच्छे संदेश छोड़ गये हैं. उनकी शायरी में जीने का सलीका, रिश्ते निभाने का सलीका और माता-पिता के प्रति विनम्रता और आदर का सलीका शामिल है। ऐसी अनोखी शख्सियतों से साहित्यिक महफिलें आबाद रहती थीं, लेकिन दुख की बात है कि उनकी कमी सालों तक खलती रहेगी. हालांकि, मुनव्वर राणा ने अपने शब्दों के जरिए अपनी अहमियत का जश्न मनाया है. उनके शब्दों में रिश्तों का एहसास, मां, बहन, बेटियों का महत्व और देश प्रेम झलकता है।

डॉ. इरशाद स्यानवी ने कहा कि मुनव्वर राना ने वैश्विक स्तर पर लोकप्रियता हासिल की है। उनकी शायरी को पाकिस्तान, जर्मनी, बांग्लादेश, अमेरिका, तुर्की आदि देशों में पसंद किया गया। रिश्तों के एहसास वाली शायरी मुनव्वर राना को हमेशा जिंदा रखेगी। आपने अपनी कविता के माध्यम से सामान्य और निजी तौर पर लोकप्रियता हासिल की। उनकी जुबान से निकलने वाले नारों में एक विशेष गुण हुआ करता था। उन्होंने आधुनिक समय में मानवीय मूल्यों की हार, निराशा, अक्षमता, अकेलेपन के संबंध में समाज को प्रतिबिंबित किया है। साथ ही उनकी कविता स्पष्ट है। उनकी  भाषा सहजता और शैली में सरलता देखने को मिलती है।इस मौके पर मुहम्मद शमशाद, ताहिरा खातून व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Leave a Reply

More To Explore

घर से बाहर बुलाकर युवक का अपहरण, बदमाशो ने हथियारों के बल पर किया अपहरण कार में डाल कर अपने साथ ले गये अपहरणकर्ता

मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र में एक युवक का अपहरण करने का मामला सामने आया है। बदमाशो ने युवक को घर के बाहर से सबके सामने जबरन अपनी कार में डालकर अपहरण कर ले गए। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। चर्चा

Read More »

चाय पीकर लौट रहे सफाई कर्मचारी पर जानलेवा हमला 5 हजार की युवक कर्मचारी से लूट

मेरठ के मवाना में चाय पीकर लौट रहे सफाई कर्मचारी पर लोहे की रॉड से हमलावरों न हमला कर दिया। इससे वह घायल हो गया। आरोपी उससे 5 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए। सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट और लूटपाट की जानकारी मिलने के बाद सफाई कर्मचारी यूनियन

Read More »

शराब कैशियर से बाइक सवारो ने तमंचे के बल पर की लूट,बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

मेरठ में शराब की दुकानों के कैशियर अंकुर सोम से बुधवार को तमंचे के बल पर तीन बाइक सवार बदमाशों ने सरेआम लूट की वारदात को अंजाम दिया है। कलेक्शन एजेंट बैग में रकम लेकर दुकान से गंगानगर की ओर जा रहा था। तभी 1 बाइक पर 3 बदमाश सवार

Read More »

सीबीआई ऑफिसर बता कर बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट कर 28 लाख की ठगी

मेरठ में एक बार फिर साइबर क्राइम का मामला सामने आया है यहा ठग ने सीबीआई ऑफिसर बता कर एक बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट कर उसे 28 लाख की ठगी की है। 2.30 घंटे घर में रखा गया और बुजुर्ग को डिजिट अरेस्ट किया गया। इसके बाद बुजुर्ग पुलिस के

Read More »

लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ में विश्व एनेस्थीसिया दिवस का भव्य आयोजन किए जाने के संबंध में

आज दिनांक 16 अक्टूबर 2024 को लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज, मेरठ के ऑडिटोरियम में विश्व एनेस्थीसिया दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन क्लिनिकल सोसायटी और एनेस्थिसियोलॉजी विभाग के तत्वावधान में, विभाग की वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. नेहा के मार्गदर्शन में किया गया। उपरोक्र कार्यक्रम में

Read More »

जलवायु परिवर्तन के संदर्भ में वनस्पति विज्ञान की नई दिशा

जलवायु परिवर्तन वर्तमान में विश्व के सबसे महत्वपूर्ण मुद्दों में से एक है, जो पृथ्वी पर जीवन के सभी रूपों पर गहरा प्रभाव डाल रहा है। इस संदर्भ में, चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ एवं भारतीय वनस्पति सोसायटी द्वारा कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला और प्रोफेसर यू.सी. लवानिया की अध्यक्षता में

Read More »

श्री वैन्केटेश्वरा विश्वविद्यालय/ संस्थान में विश्व खाद्य दिवस पर “खाद्य सुरक्षा के लिए मृदा में जैविक कार्बन बढ़ाने की नीतियां” विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार एवं “मोटे अनाज व आर्गेनिक खाद्य पदार्थों की प्रदर्शनी

मेरठ। आज राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वैन्केटेश्वरा विश्वविद्यालय/ संस्थान में “स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर साइंसेज” की ओर से विश्व खाद्य दिवस पर “खाद्य सुरक्षा के लिए मृदा में जैविक कार्बन बढ़ाने की रणनीति” विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमे देश के विभिन्न हिस्सों से आये

Read More »

वन्देभारत ट्रेन में सुबह के नाश्ते में निकले कीड़े,यात्री ने x पर वीडियो शेयर कर की रेलवे से शिकायत

मेरठ से लखनऊ जा रही वंदेभारत ट्रेन का एक वीडियो सामने आया है। ट्रेन में सोमवार को यात्रियों को जो नाश्ता परोसा गया, उसनाश्ते में कीड़े निकले हैं। एक यात्री ने खराब नाश्ते का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर रेलवे से शिकायत की है। इस वीडियो को X पर पोस्ट

Read More »

महिला को ऊंचाई से धक्का देकर हत्यारोपी पड़ोसी मौके से फरार, पुलिस तलाश में जुटी

मेरठ के थाना खरखौदा क्षेत्र के सेतकुंआ गांव में सुबह-सुबह महिला को ऊपर से धक्का देकर उसकी हत्या की गई है। महिला का सिर फट गया। महिला के सर से खून बहने की वजह से उसकी मौत हो गई। महिला की हत्या का आरोप उसके पड़ोसियों पर लगा है। मामले

Read More »