मेरठ। प्रभु श्री राम के अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष में शनि मंदिर शास्त्री नगर में एक दिव्य और भव्य आयोजन किया गया ।आयोजन के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर ने इस अवसर पर प्रभु श्री राम की पूजा अर्चना की उसके उपरांत भोले शंकर हनुमान , गणेश, सहित मंदिर में अन्य देवों की पूजा अर्चना की। पूजा अर्चना मंदिर के पुजारी उमाशंकर ने पूरे विधि विधान से करायी । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री निमेष वशिष्ठ एवं शास्त्री नगर मंडल अध्यक्ष भाजपा ललित मोरल रहे।
इस अवसर पर डा. सोमेन्द्र तोमर ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में रामलला के भव्य और दिव्य मंदिर का निर्माण हुआ है। कार्यक्रम का संयोजन भावना शर्मा पराग त्यागी एवं शनि मंदिर की कमेटी के द्वारा किया गया था तथा इसमें एक बड़ी स्क्रीन लगाकर श्रद्धालुओं के लिए प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण दिखाया गया, महिलाओं के द्वारा प्रभु श्री राम के मंगल गीतों का गायन भी किया गया।भावना शर्मा ने कहा कि रामलला के अपने भवन में आगमन पर भगवान राम के आदर्शों पर चल कर देश और समाज के पुनर्निर्माण के लिए हमें संकल्पित होकर काम करना है।इस अवसर पर एक विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत खिचड़ी, खीर, पूड़ी, सब्जी का वितरण भी किया गया कार्यक्रम के संयोजन राजेन्द्र प्रसाद, श्रीमती दयावती शर्मा, उमेश मोहन शर्मा, अरुण अरोड़ा, वीरेंद्र शर्मा पार्षद, मुनीश शर्मा, नितिन अग्रवाल, हिमांशू राजवंशी, विपिन तोमर, प्रदीप जी सरस्वती बुक डिपो, आशाराम जी, बिट्टू अग्रवाल, डॉ. उमेश चंद्र त्यागी, प्रदीप रस्तोगी, प्रदीप गुप्ता, सुशील गर्ग सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।