मेरठ। आज वेंकटेश्वरा ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट संस्थान के प्रांगण में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत वी0जी0आई समूह के चैयरमैन माननीय डॉ0 सुधीर गिरी, प्रति कुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी, परिसर निदेशक डॉ0 प्रताप सिंह, प्राचार्य डॉ0 संजय तिवारी, प्राचार्य डॉ0 नितिन राज वर्मा, ब्रजपाल सिंह, दीपक कुमार एवं वी0जी0आई0 परिवार के समस्त अधिकारियों एवं शिक्षकों ने मॉ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया एवं सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें दी। साथ ही परिसर निदेशक ने उपस्थित शैक्षणिक, गैर शैक्षणिक कर्मचारियों एवं छात्र/छात्राओं को देश की एकता अखण्डता को बनाये रखने की शपथ दिलाई एवं देश पर मर मिटने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को याद कर उनकी उपलब्धियों पर चर्चा की।
उसके बाद वी0जी0आई0 संस्थान में अध्यनरत विभिन्न कोर्सो के छात्र/छात्राओं द्वारा एक से बढकर एक संस्कृतिक कार्यकृम प्रस्तुत किये गये जिसमें गु्रप डॉस, सोलो डॉस, नाटक व देषभक्ति गीत गाकर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षा विभाग, फार्मेसी एवं बी0बी0ए0-बी0सी0ए के छात्र/छात्राओं ने सुन्दर प्रस्तुतियॉं दी।
गणतंत्र दिवस के महापर्व पर समस्त छात्र/छात्राओं द्वारा 75वें गणतंत्र को अनोखे रूप मे मनाते हुए अपने देश प्रेम को दर्षाया। जिसमें छात्रों ने मानव श्रंखला बनाकर तिरंगे की सहायता से 75 की आकृति बनाई। संस्थान के बी0ए0-बी0एड के छात्र अब्दुल कादिर को दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय राजनीति भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आने पर मुख्य अतिथि परिसर निदेशक डॉ0 प्रताप सिंह, प्राचार्य डॉ0 संजय तिवारी एवं प्राचार्य डॉ0 नितिन राज वर्मा के द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया।
अन्त में प्राचार्य डॉ0 नितिन राज वर्मा ने ऑडिटोरियम मंे उपस्थित समस्त शैक्षणिक, गैर शैक्षणिक एवं समस्त छात्र/छात्राओं का गणतंत्र दिवस की शुभकामनाओं के साथ कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम का संचालन बीएड विभाग की छात्रा हिमानी त्यागी ने किया। इस अवसर पर रितु वर्मा, डॉ पंकज कुमार, ललित कुमार, अभिनव राणा, डॉ किरण तोमर एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।