ब्रेंज़ मास्टर पब्लिक स्कूल शास्त्री नगर मेरठ में 75 वे गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया। ब्रेज मास्टर पब्लिक स्कूल अध्यक्ष एडवोकेट हामिद अली ने ध्वजारोहण के उपरांत सभी बच्चों को गणतंत्र दिवस का महत्व बताया । वही गणतंत्र दिवस के मौके पर स्कूल में बच्चों को कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बधाई दी।
विद्यालय की प्रधानाचार्य साक्षी शुक्ला ने सभी छात्रों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी साक्षी सुक्ला ने बच्चो को देश के लिये बलिदान देने वाले सुरविरो के बारे में जानकारी दी। ओर बच्चो को बताया कि देश के लिये जिन लोगो ने बलिदान दिया वो कितने महान थे कि आज भी हम सब लोग उनके बारे में चर्चा कर उनके बलिदान नको याद करते है। साक्षी शुक्ला ने कहा कि ये हमारे लिये गर्व का विषय है कि हम भारत देश मे पैदा हुए और हर धर्म हर जाति के लोग अपने देश के लिये समर्पित है
वही साक्षी शुक्ला ने छात्रों व अध्यापकों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया ,पियूष उपाध्याय तथा अनुभव जैन ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर अपनी भूमिका निभाई कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यक्ष के साथ डायरेक्टर खुशनुमा चौधरी भी उपस्थित रही,
बच्चों में कबीर, दुआ, काजी हमजा, ताल्हा ,हुजैफा ,अकबर, जोया, फलक तथा अबान आदि बच्चों ने फैंसी ड्रेस प्रोग्राम में भाग लिया,
कार्यक्रम को सफल रूप से संपन्न करने के लिए प्रधानाचार्य ने एडमिन डायरेक्टर मोहसिन अंसारी कोऑर्डिनेटर विशाली अरोड़ा तथा अध्यापक निदा अंसारी, आयशा खान ,जुबैना, अरूबा वरिशा सैफी सुमैया आदि का धन्यवाद किया