मेरठ के थाना सरधना क्षेत्र का रहने वाला एक शख्स अपने ही परिवार के चुंगल से छूटकर एसएसपी कार्यालय पहुँचा। बुजुर्ग के पैरों में पड़ी जंजीर ओर जंजीर में जड़ा हुआ ताला साफ जाहिर कर रहा था कि किस तरह बुजुर्ग पर अत्याचार हुए है। बुजुर्ग जब अधिकारियों के सामने जा कर फुट फुट कर रोया तो उस बुजुर्ग की अधिकारियों ने बात सुनकर कार्यवाही का आश्वासन दिया।
सरधना थाना क्षेत्र के दबाथवा गाँव के रहने वाला निरनगपाल सोमवार को पैर में जंजीर बंधे हुए एसएसपी कार्याल पहुँचा। जिसको देख एसएसपी कार्यालय में मौजूद अधिकारियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान पीड़ित ने अपने ही परिवार पर आरोप लगाते हुए बताया की उसका बेटा ओर बेटी उसको जंजीर में बांधकर रखते है। ओर काफी समय से उसको बंधक बनाया हुआ है। किसी तरह बुजुर्ग बन्धकमुक्त होकर एसएसपी कार्यालय पहुँचा। उसने बताया कि इसकी शिकायत उसने थाना सरधना क्षेत्र में भी की है। लेकिन आरोपी बेटे और बेटी पर पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की है। जिसके बाद आरोपी बेटा ओर बेटी ने पिता को बंधक बना लिया है और बुजुर्ग के साथ मारपीट की है। किसी तरह बुजुर्ग ने मौका देख वहां से भाग निकला और अपनी जान बचाई है।
पीड़ित बुजुर्ग ने अपनी दुखभरी दस्ता बताते हुए कहा कि काफी समय से दामाद अमित पुत्र विक्रम निवासी ग्राम कुटबा थाना शाहपुर जिला मुजफ्फरनगर ओर बेटी अन्नू चौधरी पत्नी अमित ओर बेटे विशाल प्रशांत गौरव निवासी ग्राम दबाथवा के द्वारा मारपीट करने के साथ साथ जान से मारने का प्रयास किया जा रहा है। पीड़ित ने बताया कि किस तरह पीड़ित को जंजीरों से बांध कर उसके साथ मारपीट की जा रही है।
पीड़ित ने किसी तरह मौका पाकर वहां से भाग निकला। पीड़ित बुजुर्ग ने बताया कि अब उसको अमित,अंजू,ओर विशाल,प्रशांत,गौरव आदि उसकी तलाश कर रहे है। बुजुर्ग ने कहा कि अगर उनके विरुद्ध कार्यवही नही की गई तो वो लोग बुजुर्ग की जान माल की हानि पहुँचा सकते है जिसका जिम्मेदार पुलिस प्रशासन होगा। बुजुर्ग की कहानी सुनकर पुलिस अधिकारियों ने तुरंत बुजुर्ग की बात सुनकर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया और तत्काल कार्यवाही करने और मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। एसएसपी मेरठ की अनुपस्थिति में एसपी दिहात कमलेश बहादुर ने बताया कि बुजुर्ग की दी तहरीर के आधार पर मुकदमा लिखा जा रहा है पुलिस जांच कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
वैंकटेश्वरा में विख्यात साहित्यकार डा. मधु चतुर्वेदी कृत महाकाव्य ‘देवयानी’ का भव्य लोकार्पण
मेरठ।आज राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वैंकटेश्वरा विश्वविद्यालय /संस्थान में देश की विख्यात कवियत्री/ साहित्यकार डा. मधु चतुर्वेदी द्वारा कृत महाकाव्य ‘देवयानी’ का शानदार भव्य लोकार्पण हुआ। इसके साथ ही इस शानदार समारोह में देश भर से आये एक सौ छप्पन साहित्यकारों को शॉल, सम्मान पत्र एवं तुलसी पौधा भेंटकर