मेरठ के थाना परतापुर पुलिस ने खुखियात गेंगस्टर कबाड़ी रहीसुद्दीन कि तीन दुकानों और कई वाहनों को जब्त कर लिया गया है। जिनकी कीमत लगभग 1.9 करोड़ आकि जा रही है। वही पुलिस अन्य सम्पत्ति को भी सर्च करने में लगी हुई है।
इंस्पेक्टर परतापुर जयकरण सिंह ने बताया कि ब्रहमपुरी थाने में वर्ष 2022 में कबाड़ी रहिसुद्दीन उर्फ रहीस का गैंग रजिस्टर्ड किया गया था। मोहम्मद अब्बास निवासी सोतीगंज, राजकुमार उर्फ गोधुराम यादव निवासी तोपखाना लालकुर्ती ओर इमरान निवासी पूर्वा अहमद नगर थाना दहली गेट भी शामिल है। ये गैंग स्क्रैप में वाहन खरीदता था ।
छानबीन के दौरान कबाड़ी रहिसुद्दीन की एक सम्पत्ति टीपीनगर इलाके में सामने आई है जिसमे तीन दुकानें मौजूद थी।उन्होंने दुकानों की कीमत का आकलन कर आख्या डीएम को प्रेषित कर दी है। परतापुर पुलिस ने धारा 14( 1 ) उत्तर प्रदेश गिरोहबंद अधिनियम एवं समाज विरोधी कार्य कलाप निवारण अधिनियम के तहत टिंनो दुकानों को जब्त कर सील कर दिया। उच्चाधिकारियों की मौजूदगी में पुलिस ने मुनादी कराई ओर कुर्की का नोटिस चस्पा कर दिया है।
थाना प्रभारी जय करण ने बताया कि अभी और भी सम्पत्ति का परतापुर क्षेत्र में पता लगाया जा रहा है यदि कोई अन्य सम्पत्ति भी क्षेत्र में होगी तो उस पर भी कार्यवाही की जाएगी।
11 वर्षीय बेटे की हत्या का हुआ खुलासा,माँ के अवैध संबंधों का पता चल गया था बेटे को
मेरठ में मां की ममता को शर्मसार करने का नया मामला सामने आया है जहाँ मां ने अपने अवैध सम्बंधो को कायम रखने के लिये अपने ही 11 वर्षीय बेटे साहिल की हत्या कर दी। साहिल को अपनी माँ के अवैध सम्बन्धों का पता चल गया था। जिसके चलते महिला