मेरठ । मेरठ एसटीएफ ने यूपी पुलिस ऑनलाइन कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती परीक्षा में ऑनलाइन पेपर हल कराने के गिरोह के सरगना सहित 12 लोगों को बागपत से गिरफ्तार किया है ।ये लोग यूपी पुलिस कंप्यूटर भर्ती परीक्षा में पेपर सॉल्व करा रहे थे।
पुलिस में कम्प्यूटर ऑपरेटर की ऑनलाइन भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर रिमोट एक्सेस सॉफ्टवेयर के जरिये प्रश्न-पत्र हल करने वाले सरगना सहित 12 सदस्य को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है।इन लोगों को बागपत से अरेस्ट किया है। ये लोग पुलिस में कम्प्यूटर ऑपरेटर की ऑनलाइन भर्ती परीक्षा में रिमोट एक्सेस सॉफ्टवेयर के जरिये प्रश्न-पत्र हल कराने वाले सरगना से जुड़े हैं। कुल 12 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।
पकड़े गये आरोपियों में रचित चौधरी पुत्र ब्रह्मपाल सिंह निवासी ग्राम भाजू शामली। जो कि गिरोह का सरगना है। कर्मवीर पुत्र रतन सिंह ग्राम बिहारीपुर बागपत। जो परीक्षा के पेपर को हल करता था। दानवीर पुत्र तेजपाल निवासी वृद्धा ज्योति कालोनी बागपत , रजनीश कुमार पुत्र अर्जुन प्रसाद महतो बगडस बेगुसराय बिहार ,अश्वनी पुत्र नरेश कुमार निवासी कूकडा थाना नई मण्डी जनपद मु०नगर, अनिल कुमार पुत्र करतार सिंह निवासी ग्राम जरूवा कटरा थाना मलपुरा जनपद आगरा परीक्षार्थी, अक्षय तवर पुत्र देवेन्द्र कुमार निवासी सुनहेडा थाना खेकडा जनपद बागपत , मनीष सरोहा पुत्र प्रमोद सरोहा निवासी शेरपुर लुहारा थाना छपरौली जनपद बागपत, आलोक चौहान पुत्र तेजपाल निवासी बावली रोड बडौत बागपत , धर्मेन्द्र पुत्र लेखन तुमोला थाना कोसी कलॉ जनपद मथुरा (अभ्यर्थी, लोकेश कुमार पुत्र अरविन्द सिंह निवासी पुरा थाना मंगोरा जनपद मथुरा एंव आर्यदीप तोमर पुत्र ओमबीर सिंह निवासी बामनौली थाना दोघट जनपद बागपत है। एसटीएफ ने इसके पास से तीन लैपटॉप, दाे कम्यूटर, एक डेस्कटॉप कम्पयूटर, आठ मोबाइन, आठ एटीएम कार्ड को बरामद किया है। एसटीएफ इनसे पूछताछ करने में जुटी है।