मेरठ। गुरूवार को विश्व हिन्दू परिषद के पूर्व अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष व वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद’ के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया मेरठ पहुंचे । जहां पर उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की।
एक चिकित्सक और कैंसर सर्जन होने के नाते प्रवीण तोगड़िया ने न्यूटिमा हॉस्पिटल में चिकित्सकों एवं हिन्दू समाज को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के पहुंचे। । न्यूटिमा हॉस्पिटल के सभी निदेशकों ने बड़ी आत्मीयता और गर्मजोशी से प्रवीण तोगड़िया का स्वागत किया इस दौरान प्रवीण तोगड़िया और उपस्थित सभी विशिष्ट जनों ने एक दुसरे का हालचाल जाना । हिन्दू सम्राट प्रवीण तोगड़िया ने स्वास्थ्य और उचित खान-पान एवं नियमित व्यायाम को लेकर उपस्थित सभी निदेशक गणों, चिकित्सकों एवं सभी आमजनों समेत न्यूटिमा परिवार को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा वर्तमान समय में लोगाें को खानपान पूरी तरह बिगड़ गया है। जिसके कारण बीमारियां तेजी से फैल रही । उन्होंने वहां पर मौजूद चिकित्सकों व वरिष्ठ जनों से अपने को फिट रखने के लिए योगा करने की अपील की। उन्होंने कहा नियमित योगा करने से शरीर बिल्कुल फिट रहता है। बीमारियों से छुटकारा मिलता है। उन्होंने फास्ट फूड से परहेज करने की सलाह दी।
इस दौरान डॉ. एन. के. सूरी, डॉ अमित उपाध्याय, डॉ संदीप गर्ग, डॉ शालीन शर्मा, कैप्टन, राजीव रस्तोगी, डॉ शुभम जैन, डॉ. प्रियांक गर्ग, डॉ एच. के. डोगरा, डॉ रोहित सिंह कम्बोज, डॉ आशु मित्तल, डॉ सुधि अग्रवाल काम्बोज, डॉ श्वेता गर्ग, डॉ प्रियंका गर्ग, डॉ दीप्ति डोगरा, डॉ अनुपमा उपाध्याय एवं डॉ मीना बैम्बी आदि एवं अन्य चिकित्सक गण मौजूद रहे ।