मेरठ। मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय संस्थान में जर्नलिज्म एवं माॅस कम्यूनिकेशन विभाग की ओर से ‘‘विश्व रेडियो दिवस‘‘ पर ‘‘मन की बात-रेडियो के साथ‘‘ एवं एक सुरमयी शाम ‘‘गीतों का कारवाॅ‘‘ कार्यक्रम का शानदार आयोजन किया गया, जिसमें आधा दर्जन से अधिक संगीत एवं रेडियो प्रेमियों ने गीतों एवं गजलों के माध्यम से शानदार तरीके से विश्व रेडियो दिवस को सेलीब्रेट किया। इसके साथ ही बौद्ध संस्थान पश्चिमी यू.पी. के अध्यक्ष एवं प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा सम्मानित एवं विश्व के सबसे बड़े रेडियो संग्रहालय के अध्यक्ष रामसिंह ‘‘बौद्ध‘‘ को ‘‘रेडियो‘‘ भेंटकर एवं पटका-पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया।
श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/ संस्थान के रविन्द्रनाथ टैगोर के सभागार में ‘‘विश्व रेडियो दिवस‘‘ पर आयोजित ‘‘गीतों का कारवाॅ‘‘ एक सुरमयी शाम एवं ‘‘मन की बात-रेडियो के साथ‘‘ कार्यक्रम का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डाॅ. सुधीर गिरि, मुख्य अतिथि ‘‘मन की बात‘‘ रेडियों संग्रहालय के अध्यक्ष रामसिंह बौद्ध, प्रति कुलाधिपति डाॅ. राजीव त्यागी, कुलपति डाॅ. अनिल कुमार शुक्ला, कुलसचिव डाॅ. पीयूष पाण्डे आदि ने सरस्वती मां की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके दिया।
इसके बाद आकाशवाणी लखनऊ की प्रसिद्ध गायिका एवं उद्घोषक विनीता सिंह ने ‘‘राम आयेंगे आयेंगे, राम आयेंगे‘‘ भजन से शुरूआत करके माहौल को भक्तिमय कर दिया। इसके बाद उन्होंने लता जी का ‘‘इस मोड़ से जाते हैं‘‘ गीत सुनाकर खूब तालियाँ बटोरी।
विख्यात कवियत्री डाॅ. मधु चतुर्वेदी ने ‘‘चाँदनी रात हो आपका साथ हो, रोज यूँ जिंदगी से मुलाकात हो‘‘ गजल सुनाकर सभी को मंत्र-मुग्ध कर दिया। रेडियो जाॅकी राहुल शर्मा ने ‘‘तेरी आवाज सुनकर दिल ही दिल में मुस्कुराता हूँ, तेरी आवाज ना आये तो पल में टूट जाता हूँ‘‘, शानदार गीत सुनाकर खूब वाहवाही लूटी। प्रति कुलाधिपति डाॅ. राजीव त्यागी एवं कुलसचिव डाॅ. पीयूष पाण्डे ने ‘‘रेडियो जर्नी‘‘ पर गीतों के माध्यम से प्रकाश डाला, डा. दिव्या गिरधर ने भी शानदार गजल प्रस्तुत की।
इस अवसर पर प्रधान सलाहकार प्रो. वी.पी.एस. अरोड़ा, समूह सलाहकार आर.एस. शर्मा, प्रतिकुलपति राकेश यादव, डाॅ. राजेश सिंह, डाॅ. तेजपाल सिंह, डाॅ. सी.पी. सिंह, डाॅ. अनिल जयसवाल, डाॅ. आशुतोष सिंह, डाॅ. ओम प्रकाश गोसाई, डाॅ. राहुल कुमार, डाॅ. अश्विन कुमार सक्सेना, डाॅ. राम निवास शर्मा, डाॅ. सर्वनन्द साहू, डाॅ. दिनेश कुमार गौतम, डाॅ. योगेश्वर शर्मा, डाॅ. ऐना एरिक ब्राउन, डाॅ. एल. एस. रावत, एस. एस. बघेल, रिंकी शर्मा, अरूण कुमार गोस्वामी, डाॅ. स्नेहलता गोस्वामी, मारूफ चैधरी, अभिषेक जैन, मेरठ परिसर निर्देशक डाॅ. प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा, आदि लोग रहे। समारोह का शानदार संचालन जर्नलिज्म एवं माॅस कम्यूनिकेशन की डीन डाॅ. दिव्या गिरधर ने किया।