मुजफ्फरनगर में मुस्लिम संगठन जमीयत उलमा-ए-हिंद के पदाधिकारियों ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की है। जमीयत उलमा जिला मुजफ्फरनगर के जिला संयोजक मौलाना मुकर्रम कासमी ने मुस्लिम समुदाय के दर्जनों लोगो को जमीयत उलमा-ए-हिंद की सदस्ये दिलाई । इस दौरान मौलाना मुकर्रम अली कासमी ने बताया की पूरे देश में इस समय जमीयत उलमा-ए-हिंद का सदस्य अभियान चल रहा है। जिसके माध्यम जमीयत उलमा-ए-हिंद की प्राथमिक सदस्यता लेकर जमीयत उलमा से जुड़ा जा सकता है,उन्होंने कहा की जिले में भी लगभग 5 लाख सदस्य बनाये जायेंगे।
मौलाना मुकर्रम अली कासमी ने कहा की जमीयत उलमा-ए-हिंद हर गरीब बेसहारा लोगों की मदद करती है। और बगैर किसी भेदभाव से इंसाफ के लिए खड़ी रहती है। मौलाना मुकर्रम ने जमीयत उलना हिंद के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा की इस संगठन का देश की स्वतंत्रता की लड़ाई में विशेष भूमिका रही है और अंग्रेजो के दांतो को खट्टा किया है।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की सभी कस्बों एवम तहसील के गांवों आदि में सदस्यता अभियान के प्रभारी नियुक्त किये है जो अपनी देख रेख में सदस्यता अभियान को मजबूती के साथ चलायेंगे।