मेरठ। उत्तर प्रदेश पावर सेक्टर के 49वीं अन्तरक्षेत्रीय परियोजना कुश्ती, पावरलिफ्टिंग एवं बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता दिनांक 19. से 20 तक आयोजित की जा रही हैं जिसका आयोजन पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि, मेरठ द्वारा रूस्तम-ए-जमा दारा सिंह कुश्ती स्टेडियम चाै. चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ (कैम्पस) में किया जा रहा है। प्रतियोगिता के पहले मेरठ के पहलवानों को दबदबा देखने को मिला।
प्रतियोगिता का शुभारंभ आज मुख्य अतिथि चैत्रा वी. प्रबंध निदेशक पश्चिमांचल डिस्कॉम द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। प्रबंध निदेशक ने बाहर से आये खिलाड़ियों को शपथ दिलाकर प्रतियोगिता के शुभारम्भ की घोषणा की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि एस. के. पुरवार निदेशक (कार्मिक एवं प्रबंधन), संजय जैन निदेशक (वाणिज्य), एन०के० मिश्र निदेशक(तकनीकी) एवं स्वतंत्र कुमार तोमर निदेशक (वित्त), एमएम गर्ग मुख्य अभियन्ता(एचआरए), धीरज सिन्हा ,मुख्य अभियंता-प्रथम मेरठ क्षेत्र मेरठ, राघवेन्द्र मुख्य अभियंता-द्वितीय, मेरठ क्षेत्र मेरठ। विनय कुमार क्रीडा अधिकारी, उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लि., शक्ति भवन, लखनऊ, राजेन्द्र बहादुर अधीक्षण अभियन्ता विद्युत नगरीय वितरण मण्डल मेरठ, संजीव वर्मा, अधीक्षण अभियंता, विद्युत वितरण मंडल-मेरठ, एवं अलका तोमर क्रीडा अधिकारी एवं संयोजक आदि उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश पावर सेक्टर की पश्चिमांचल डिस्काॅम, दक्षिणांचल डिस्काॅम, एवं पूर्वांचल डिस्काॅम तथा ओबरा, अनपरा, हरदुआगंज एवं पारीछा परियोजना की टीमों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर अलका तोमर क्रीडा अधिकारी एवं संयोजक विनय कुमार क्रीडा अधिकारी उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लि, शक्ति भवन, लखनऊ द्वारा प्रबंध निदेशक को, बाहर से आये खिलाड़ियों से परिचय कराया। प्रबंध निदेशक ने खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने पर बधाई दी।
प्रतियोगिताओं में सर्वप्रथम कुश्ती प्रतियोगिता हुई जिसमें विभिन्न किलोग्राम वर्ग में पहलवानों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। 57 किलोग्राम-भार वर्ग में. बिजेन्द्र सिंह (मेरठ) राकेश गौतम (अनपरा), गौतम भारती (ओबरा) 61 किलोग्राम-भार वर्ग में देवेंद्र त्यागी (मेरठ) सतेंद्र कुमार (अनपरा) सुरेन्द्र प्रसाद (ओबरा) 65 किलोग्राम-भार वर्ग में राजन तोमर (मेरठ) प्रेमचंद वर्मा (ओबरा) राजकुमार यादव (अनपरा) 70 किलोग्राम-भार वर्ग में प्रभाकर सिंह (अनपरा) धर्मेंद्र (मेरठ) सियाराम (हरदुआगंज) 74 किलोग्राम-भार वर्ग में संजय जैन (मेरठ) संदीप रमन (अनपरा) अतुल(ओबरा) 79 किलोग्राम-भार वर्ग में तीरथ प्रसाद (मेरठ) पवन विश्वकर्मा (अनपरा) अंजर खान (ओबरा) 86 किलोग्राम-भार वर्ग में बलेन्द्र चैधरी (मेरठ)पंकज सिंह (अनपरा) आयुष कुमार (ओबरा) 92 किलोग्राम-भार वर्ग में अर्जुन प्रसाद यादव (पूर्वांचल) संजय कुमार(मेरठ) परमाशर चैधरी(ओबरा), 97 किलोग्राम-भार वर्ग में अमित (मेरठ) 125 किलोग्राम-भार वर्ग में जतन सिंह (मेरठ) रहे।
पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। 59 किलोग्राम-भार वर्ग में रवीन्द्र प्रताप(पारीछा) गौतम भारती(ओबरा) धीरज कुशवाहा(मेरठ) 66 किलोग्राम-भार वर्ग में भानु प्रताप (हरदुआगंज) सतेन्द्र कुमार (अनपरा) 74 किलोग्राम-भार वर्ग में जितेश ग्रोवर(मेरठ) संदीप रमन (अनपरा) प्रभाकर सिंह (अनपरा) रहे।
समारोह का संचालन एम के जैन अधीक्षण अभियंता(तकनीकी) द्वारा किया गया। इस अवसर पर एके त्यागी अधीक्षण अभियन्ता(मुख्यालय), जितेश ग्रोवर कम्पनी सचिव, मुकेश कुमार अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण ,खण्ड-प्रथम, मेरठ, विपिन कुमार अधिशासी अभियन्ता, विद्युत नगरीय वितरण खण्ड-द्वितीय, मेरठ, सचिन कुमार अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड-चतुर्थ मेरठ, सुनील कुमार अवर अभियन्ता(मुख्यालय), बिजेन्द्र कुमार अवर अभियन्ता(मुख्यालय), बिजेन्द्र सिंह, जतन सिंह, दिलमणी, मांगेराम आदि अधिकारी एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त कुश्ती कोच जबर सिंह सोम, चीफ रेफरी सत्यप्रकाश राघव, साईड रेफरी धीरज सिंह, नमन शर्मा, लोडर्स आकाश, अनुज, संगीत, मोहित आदि का भी सहयोग रहा।