अपनी मां सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बिना नाम लिए प्रधानमंत्री मोदी को और मुख्यमंत्री योगी पर जमकर हमला बोला।
उन्होंने युवाओं की बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि जब मैं वाराणसी गया तो देखा की रात में बज बज रहा है और शराब पीकर लोग सड़क पर पड़े हैं हकीकत यह है कि यूपी का भविष्य आज वाराणसी में सड़कों पर शराब पीकर नाच रहा है राहुल ने आगे कहा कि आपसे 24 घंटे झूठ बोला जा रहा है पेपर लीक और बेरोजगारी युवा वर्ग की नियुक्ति बन गई है राम मंदिर का उद्घाटन का जिक्र करते हुए कहा कि वह वहां पर कोई किसान आदिवासी और दलित नहीं देखा देश में 24 घंटे दलित पिछड़े आदिवासी दरबार जाते और उन पर थूका जाता है न्याय यात्रा लेकर रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी ने विपक्षियों पर एक के बाद एक तीखे हमले किए सुपरमार्केट में आयोजित स्वागत कार्यक्रम के दौरान राहुल ने जनसमूह से कहा कि इस यात्रा में शामिल होने के लिए आप सबका दिल से धन्यवाद करता हूं।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कोर्ट में पेश हुए एमपी एमएलए की विशेष कोर्ट के मजिस्ट्रेट योगेश कुमार यादव ने उनकी जमानत अर्जी मंजूर कर ली मामले में अगली सुनवाई 2 मार्च को है राहुल गांधी की पेशी को लेकर मंगलवार को सुबह से ही खेमा जेमी रही कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार सुबह 11:05 पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दीवानी न्यायालय पहुंचे उन्होंने एमपी एमएलए की विशेष कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया