मेरठ । भारतीय किसान यूनियन की ओर से आज पंजाब के किसानों की मांग के समर्थन में भाकियू की ओर से प्रदर्शन किया गया। एमएसपी पर गारंटी कानून की मांग को लेकर किसान ट्रैक्टर मार्च निकालते हुए जिलाधिकारी कार्यालय की ओर पहुंचे।इस दौरान कलेक्ट्रेट में पंचायत करते हुए डीएम को ज्ञापन सौंपा
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि भाजपा किसानों की नही उद्यमियों की सरकार है। किसानों की सरकार होती तो अब से पहले एमएसपी पर गारंटी कानून बन चुका होता। उन्होंने यह बात जिलाधिकारी कार्यालय में भाकियू के ट्रैक्टर मार्च के बाद कलेक्ट्रेट में किसानों के धरने को संबोधित करते हुए कहीं।
उन्होंने दिल्ली जाने की बात पर कहा कि हमारे लिए यही दिल्ली है। भाकियू की ओर से सभी जिला मुख्यालय पर ट्रेक्टर मार्च के बाद ज्ञापन दिया जा रहा है, जिसमें एमएसपी समेत अन्य मुद्दों को शामिल किया गया है। गुरुवार को संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक होगी, जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी।
नहीं काम आई पुलिस की बैरिकेडिंग
पुलिस प्रशासन की ओर से किसानों के ट्रैक्टर मार्च को कलेक्ट्रेट परिसर में घुसने से रोकने के लिए पूरे इंतजाम किए थे। कमिश्नरी पार्क पर फोर्स को लगाकर चारो और बेरिकेटिंग किया गया था। जैसे की भारतीय किसान यूनियन का ट्रैक्टरों को काफिला आता दिखाई दिया तो कमिश्नरी पार्क पर पुलिस अधिकारी बैरिकेडिंग के पास फोर्स के साथ खडे हो गये। पुलिस ने काफिले को रोकने को प्रयास किया लेकिन किसान ट्रैक्टर के साथ अंदर जाने के जिद पर अड़े थे। इस दौरान किसानों ने बैरिकेडिंग को हटाते हुए कचहरी की ओर कूच किया। इस दौरान बाबा टिकैत व चौ राकेश टिकैत के नारों से पूरा परिसर गूंज उठा।
अनुराग चौधरी ने बताया कि किसान कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे। कलेक्ट्रेट में पंचायत कर करके स्थानीय समस्याओं का समाधान कराने का आह्वान प्रशासन से करेंगे। उचित समस्याओं का समाधान न होने की स्थिति में अनिश्चितकालीन धरने की भी कार्य योजना बनाई जाएगी।
भाकियू कार्यकर्ताओं ने पंजाब में आंदोलित किसानों को पूर्ण समर्थन देने का आह्वान किया है। कहा कि भाकियू आज एमएसपी, किसानों की परेशानी, बकाया गन्ना भुगतान, किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस करने की मांग समेत कई मांगों पर हल्ला बोल कर रही है।