मेरठ ।मेरठ कॉलेज मेरठ एवं महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय किदवई नगर कानपुर के बीच हुए मेमोरेंडम आफ अंडरस्टैंडिंग के तहत मेरठ महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग की ओर से प्रोफेसर योगेश कुमार ने युवा छात्रों में बढ़ती हुई आक्रामकता एवं आत्महत्या की प्रवृत्ति तथा वहीं दूसरी ओर वाणिज्य विभाग की ओर से डॉक्टर पंकज भारती ने नई शिक्षा नीति 2020 के परिप्रेक्ष्य में शोध पद्धति पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर अंजू चौधरी ने दोनों वक्ताओं को पुष्प कुछ भेंट कर स्वागत किया। तत्पश्चात व्याख्यान माला के प्रथम सत्र में प्रोफेसर योगेश कुमार ने छात्र.छात्राओं में बढ़ रही आत्महत्या एवं आक्रामकता की प्रवृत्ति को हल करने में नई शिक्षा नीति 2020 किस प्रकार सहायक सिद्ध हो सकती है नई शिक्षा नीति के अंतर्गत सभी विद्यार्थियों को लाइफ स्किल वोकेशनल कोर्स, योग शारीरिक शिक्षा खेल आदि किस प्रकार से बालकों को इस प्रकार की दुष्प्रवृत्ति से उभरने में सहायक सिद्ध होगी पर विस्तार से व्याख्यान प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में वाणिज्य विभाग के डॉक्टर पंकज भारती ने नई शिक्षा नीति के परिप्रेक्ष्य में छात्र.छात्राओं को किस प्रकार वास्तविक उपयोगी शोध करें पर विस्तार से व्याख्यान प्रस्तुत किया इस कार्यक्रम की एंकरिंग डॉक्टर दीपमाला ने कुशलता पूर्वक संपादित की कार्यक्रम में शिक्षिकाओं के साथ.साथ सैकड़ों छात्र.छात्राओं ने प्रतिभाग किया और दोनों उपयोगी व्याख्यान मालाओं से भविष्य में लाभ उठाने की आशा व्यक्त की इस अवसर पर दोनों विद्यालयों के मध्य हुए मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग के तहत कार्यक्रम के सफल आयोजन पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर अंजलि मित्तल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की तथा भविष्य में ऐसे व्याख्यानमाला लगातार आयोजित करने की करने का आश्वासन दिया।