मेरठ। बुधवार को श्री चैतन्य स्कूल के कार्यक्रमों पर एक निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।इन्फिनिटी मेटा, पीएलपी, एफ2, एसआरपी, ईईपी, वैदिक गणित, रीजनिंग और अंकगणित, सॉफ्ट स्किल्स, सुलेख, स्मार्ट, सीसी आदि के विषय में विद्यार्थियों ने अपने विचार व्यक्त किए।
यह प्रतियोगिता कक्षा छह से कक्षा नौ तक के सभी छात्रों के लिए आयोजित की गई ।प्रतियोगिता में सभी विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । प्रत्येक ग्रेड से ल्यूसीडा लिखावट, विषयवस्तु, अभिव्यक्ति, विचारों के प्रवाह और सटीकता आदि कौशल के आधार पर प्रथम द्वितीय और तृतीय सर्वश्रेष्ठ निबंधों का चयन किया गया।प्रतियोगिता के आयोजन मे सभी एकेडमिक डीन अंकित अरोरा ,श्रीमती विजया सिंह व प्रतिभा गंगवार निर्णायक कत्री मानसी गर्ग रीना कात्यायन व सभी कक्षा-अध्यापिकाओं डाॅ शालिनी त्यागी, स्वाती रानी,नीता शर्मा, मानसी ,संध्या, अदीबा आदि का विशेष योगदान रहा। सभी ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।विद्यालय की प्रधानाचार्या सरिता ने सभी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की मंगलकामना की।