मेरठ नगर निगम की 30 दिसंबर को बोर्ड की बैठक में सपा वह बसपा पार्षद से मारपीट प्रकरण में एक बार फिर नया मोड़ आ गया है सपा पार्षद कीर्ति घोपला ने एससी एसटी कोर्ट में ऊर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर और एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने को कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया है कोर्ट ने दिल्ली गेट थाने से मामले में 29 तक रिपोर्ट मांगी है।
घंटाघर स्थित टाउन हॉल में 30 दिसंबर को नगर निगम की बोर्ड बैठक में भाजपा पार्षद रेखा सिंह के आरोप के बाद बाल खड़ा हो गया था भाजपा और विपक्ष के पार्षद आपस में भिड़ गए थे बीज बचाओ करने के दौरान बसपा पार्षद आशीष चौधरी और भाजपा एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज के बीच थप्पड़ बड़ी हो गई इससे तिल मिले भाजपा नेताओं ने आशीष को सदन में पीटना तो पुलिस उसे बाहर ले आई यहां राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर एमएलसी धर्मेन्द्र रद्वाज वह भाजपा नेताओं ने आशीष और सपा पार्षद कुलदीप उर्फ कीर्ति गोपाला को सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पिता रात में पुलिस ने आशीष चौधरी की तहरीर पर अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज कर ली थी 6 जनवरी की शाम को नाटक किया ढंग से पार्षद आशीष और खेती खोपड़ा ने समझौता कर लिया अब कीर्ति गोपाल का कहना है कि पुलिस ने दबाव बनाकर उन्हें समझौते के लिए मजबूर किया था अब इंसाफ के लिए अदालत का रुख किया है।
बता दे कि इस मामले में कई पार्टीयो के बड़े नेताओं ने भी मेरठ के रुख कर लिया था और मामला गरमाने लगा था।जिसके चलते आशीष ओर कीर्ति घोपला के समर्थन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष से लेकर आजाद समाज पार्टी और सपा के विधायक भी उतर आये थे और एसएसपी मेरठ कार्यालय से लेकर जिलाधिकारी कार्यालय तक प्रदर्शन किया गया था। जिसमे सपा के नेता मुकेश सिद्धर्थ के बड़बोले बयान दिये जाने पर उनको जेल भी हो चुकी है इसी मामले में जिलाधकारी कार्यालय पर मुकेश सिद्धर्थ ने ऊर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर को जिंदा जलाने ओर घर फूंकने की प्रदर्शन के दौरान बात कही थी। जिसके बाद मंत्री सोमेंद्र तोमर द्वारा जान से मारने की धमकी ओर लोगो को उकसाने के मामले में मुकेश सिद्धर्थ के खिलाफ भाजपा नेताओं ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था जिसमे मुकेश सिद्धर्थ को जेल हुई।
अब चुनाव से पहले फिर एक बार नगर निगम पिटाई कांड को दोहराया जा रहा है। और जिन लोगो को भाजपा के मंत्री सोमेंद्र तोमर ओर एमलसी धर्मेंद्र भारद्वाज ने पिटा था जिसके बाद राज्य सभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी ओर कोई दिग्गज नेताओं के बीच आशीष चौधरी और कीर्ति घोपला को समझौते के लिये मनाया गया था । उन्ही दोनो ने फिर कोर्ट में पहुँच कर इस मामले को दोबारा हवा दे दी है।
11 वर्षीय बेटे की हत्या का हुआ खुलासा,माँ के अवैध संबंधों का पता चल गया था बेटे को
मेरठ में मां की ममता को शर्मसार करने का नया मामला सामने आया है जहाँ मां ने अपने अवैध सम्बंधो को कायम रखने के लिये अपने ही 11 वर्षीय बेटे साहिल की हत्या कर दी। साहिल को अपनी माँ के अवैध सम्बन्धों का पता चल गया था। जिसके चलते महिला