मेरठ में 30 लाख रुपये का कर्ज चुकाने से बचने के लिये नील की गली के सर्राफा व्यापारी ने सपा व्यापार सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष के साथ मिलकर अपने ही अपहरण और लूट का मुकदमा दहली गेट थाने में दर्ज करा दिया। आधी रात तक जांच के बाद असलियत सामने आने पर पुलिस ने ज्वेलर्स ओर सपा नेता सहित 7 लोगो को गिरफ्तार कर लिया है। डीआरआई टीम पर सोना जब्त करने की भी साजिश ज्वेलर्स ने रची थी।
सुनार के अपहरण और लूट के मामले में आरोपी अज्जू पंडित ने कोतवाली थाने के दो सिपाहियों से सेटिंग की थी। दोनो सिपाही का क्षेत्र न होते हुए भी वे मौके पर पहुच गये थे। इस मामले को सिपाहियों ने आरोपियों का बचाव करने का भी प्रयास किया था। एसएसपी ने इसकी जांच कराई जांच रिपोर्ट के बाद कोतवाली के सिपाही विश्वास ओर सुंदर को निलंबित करते हुए विभागीय जांच शुरू कर दी। विश्वास और सुंदर को अज्जू पंडित ने पूरा वाक्य बता दिया था। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि कुछ आरोपियो की सिपाहियों से सेटिंग थी। एसएसपी रोहित सजवाण ने सिपाहियों को फटकार लगाई और दोनो विश्वास और सुंदर को निलंबित कर दिया है।
सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार ने बताया कि ब्रहमपुरी के रहने वाले दीपांशु जेन के कर्मचारी रिषभ ने थाने में सूचना दी कि तीन अज्ञात बदमाश ओर दो पुलिसकर्मो खुद को डीआरआई टीम बताकर दुकान पर बैठ दीपांशु का अपहरण कर ले गए। सारा सोना जब्त कर लिया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। आला अधिकारी भी थाने पहुच गए। इसके। बाद पुलिस ने दीपांशु और उसके साथ ही अजय शर्मा और अज्जू ऋषभ कृष्णा गौरव रजत और दौलत राम को हिरासत में लिया शिवाकोट वाली ने बताया कि दीपांशु पर व्यापारियों का लाखों का कर्ज था इसे चुकाने से बचने के लिए उसने खुद ही अपहरण और लूट की सूचना पुलिस को दी थी आरोपियों के कब्जे से लगभग 2 किलो सोना और 6 लाख कैश भी बरामद किया गया है सभी आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है।
घटना के बाद सपा जिला अध्यक्ष विपिन चौधरी ने बताया कि 17 फरवरी को अज्जू पंडित को सपा व्यापार सभा के जिला अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था अब उसे पर कोई भी पद नहीं है इसलिए अज्जू पंडित का सपा से कोई भी नाता नहीं है।
11 वर्षीय बेटे की हत्या का हुआ खुलासा,माँ के अवैध संबंधों का पता चल गया था बेटे को
मेरठ में मां की ममता को शर्मसार करने का नया मामला सामने आया है जहाँ मां ने अपने अवैध सम्बंधो को कायम रखने के लिये अपने ही 11 वर्षीय बेटे साहिल की हत्या कर दी। साहिल को अपनी माँ के अवैध सम्बन्धों का पता चल गया था। जिसके चलते महिला