मेरठ में एक गैंगस्टर का हथियारों से ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। गैंगस्टर क्षेत्र में खोफ फैलाने को लेकर हथियारों का भी प्रदर्शन कर रहा है। गेंगस्टर ने अलग अलग हथियारों से करीब 100 राउंड फायरिंग कर रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। गैंगस्टर टीपीनगर थाना क्षेत्र के रोहटा रोड का रहने वाला बताया जा रहा है।
क्षेत्र के लोगो ने मुख्यमंत्री ओर उत्तर प्रदेश पुलिस को ट्वीट कर कार्यवाही की मांग की है। वायरल वीडियो और फ़ोटो संज्ञान में आने के पर पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की बात कह रही है। पुलिस ने वीडियो को कब्जे में कर जांच शुरू कर दी है।
सोशल मीडिया पर टीपी नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले गैंगस्टर का ताबड़तोड़ गोलियां चलाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आरोपी गैंगस्टर हथियारों का प्रदर्शन भी कर रहा है। वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर लोगों के संज्ञान में आते ही क्षेत्र में माहौल गरमाया हुआ है जिसको लेकर लोगों ने मुख्यमंत्री को ट्वीट कर कार्यवाही की मांग की है। सोशल मीडिया से वीडियो और फोटो के संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने कार्यवाही करने की बात कही है पुलिस ने वीडियो को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस का कहना है कि वीडियो की जांच के बाद जल्द ही गैंगस्टर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा पुलिस अब गैंगस्टर की तलाश में दबिश देने का काम कर रही है।
थाना टीपी नगर प्रभारी जितेंद्र सिंह का कहना है कि सोशल मीडिया द्वारा एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक युवा अवैध हथियार लेकर फायरिंग करता हुआ नजर आ रहा है वहीं कुछ फोटो भी सोशल मीडिया से सामने आ रहे हैं। वीडियो में गोली चलाने वाला व्यक्ति गैंगस्टर बताया जा रहा है हालांकि पुलिस जांच कर रही है कि जिन हथियारों का इस्तेमाल किया गया है वह हथियार लाइसेंस है या अवैध है यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा फिलहाल पुलिस कार्यवाही जांच कर रही है और जांच के बाद यदि हथियार लाइसेंस पाया गया तो उस को निरस्त कराया जयेगा ओर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।