मेरठ के मवाना में मोहल्ला मुन्नालाल में धार्मिक स्थल की दीवार समुदाय विशेष द्वारा तोड़े जाने को लेकर तनाव की स्थिति पैदा हो गई। वहीं, मौके पर आसपास के थानों की पुलिस फोर्स बुला ली गई है। वहीं, एसडीएम द्वारा तोड़ी गई दीवार निर्माण कराया जा रहा है। उधर, समुदाय विशेष के दो लोगों को हिरासत में ले रखा है।
मोहल्ला मुन्नालाल में धार्मिक स्थल की दीवार तोड़ने की जानकारी मिलने पर हिंदू संगठन के लोग धर्मिक सठला पहुंच गए हैं।प्राचीन धार्मिक स्थल की दीवार को समुदाय विशेष के लोगों द्वारा तोड़कर कब्जा करने को लेकर हिंदू धर्म के लोगों के साथ-साथ संगठन के लोगों में आक्रोश फैल गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने दोनों पक्षों को समझने का प्रयास किया। इसके बाद विवाद बढ़ता चला गया। उसके बाद मौके पर एसडीएम अखिलेश यादव पहुंचे। उन्होंने दोनों पक्षों के लोगों को समझाने का प्रयास किया।
वहीं, इस मामले में मंदिर प्रशासन ने समुदाय विशेष के लोगों के खिलाफ थाने पर तहरीर दे दी है। जानकारी के बाद उक्त प्राचीन धार्मिक स्थल पर हिंदू धर्म, संप्रदाय विशेष के सैकड़ों लोग मौके पर एकत्र हो गए। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने समुदाय विशेष के लोगों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया तो लोग शांत हुए।
उधर, मामला हिंदू धर्म और संप्रदाय विशेष का होने के चलते नगर में तनाव के माहौल को देखते हुए पुलिस बल को तैनात किया गया है। इस अवसर पर हिंदू संगठनों के लोगों ने मौके पर पहुंचे एसडीम अखिलेश यादव से प्राचीन धार्मिक स्थल की दीवार तोड़े जाने की शिकायत की। उप जिलाधिकारी अखिलेश यादव ने दोनों पक्षों को समझने का प्रयास किया लेकिन, मामला शांत नहीं हुआ। मंदिर प्रशासन ने समुदाय विशेष के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। हालांकि, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं, हिंदू संगठन के लोग मंदिर की दीवार तोड़ने वाले लोगों पर कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं।