मेरठ में एक समाजसेवी ने एसएसपी कार्यालय पहुच कर थाना पुलिस और सपा के पूर्व केबिनेट मंत्री पर गम्भीर आरोप लगाया है। समाज सेवी ने भवनपुर थाने के पूर्व थानेदार पर साढ़े तीन लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाते हुए एसएसपी के दफ्तर में रोते हुए न्याय की गुहार लगाई है। मामला संज्ञान में आने के बाद एसएसपी मेरठ ने कार्यवाही के आदेश दिये है और युवक को आश्वासन दिया है की पुलिस जांच कर कार्यवाही की जायेगी।
नगला साहु के रहने वाले जियाउलहक पुत्र बशीर ने एसएसपी ऑफिस पहुच कर बताया कि वह एक समाज सेवी है। पीड़ित ने बताया की 26 अप्रैल 2016 को गांव के ही रहने वाली जहीर की हत्या हो गई थी। हत्या में सपा के पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर का हाथ था। पीड़ित का आरोप है की वोट न देने के चलते सपा का पूर्व मंत्री उसके परिवार से रंजिश रखता है। ओर उसके भाई इमरान की हत्या करना चाहा रहा था। लेकिन मौका नही लगा तो जहीर की हत्या कराकर इसके भाईयो ओर भतीजे के खिलाफ झूठा हत्या का मुकदमा लिखवा दिया है।
जियाउलहक का आरोप है कि इसी सदमे में उसके भाई की मौत हो चुकी है। पीड़ित ने बताया कि हत्या के मुकदमे से नाम नही निकले एसएसपी के सामने रोते हुए जियाउलहक ने बताया कि म्रतक का एक भाई नशा करता है। ओर आये दिन उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दे रहा है जिससे उसको ओर उसके भाई को जान का खतरा बना हुआ है।
पीड़ित का कहना है कि आरोपी को सपा के मंत्री का संरक्षण है। ओर कभी भी उसके परिवार पर जानलेवा हमला कर सकता है। पीड़ित ने एसएसपी को अपना प्राथना पत्र देकर पूरे मामले की जांच कर ने की गुहार लगाई है और अपनी सुरक्षा को लेकर भी गुहार लगाई है।
मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी मेरठ रोहित सजवाण ने कार्यवाही का आश्वासन देते हुए जांच कराने की बात कही है।