लोकसभा क्षेत्र की जनता ने किया लोक दल के राष्ट्रीय महासचिव का फूल मालाओं से स्वागत

लोकसभा क्षेत्र की जनता ने किया लोक दल के राष्ट्रीय महासचिव का फूल मालाओं से स्वागत

Share This Post

मीरापुर। लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव चौधरी विजेंद्र सिंह ने कहा कि समस्त किसान और मजदूरों की आवाज बनकर हम ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न सम्मान दिलाने का काम किया। उन्हीं के बताए रास्ते पर चलकर हम प्रत्येक किसान के सम्मान की लड़ाई लड़ रहे हैं। दिल्ली की सत्ता का रास्ता गांव खेत व खलियान से निकलकर जाता है। बिजनौर लोकसभा सीट से 2024 में परिवर्तन होगा। लोकदल के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनेगी। चुनाव जीतने के बाद सबसे पहला कार्य बिजनौर और हस्तिनापुर को एक ऐतिहासिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का काम किया जाएगा। बिजनौर लोकसभा क्षेत्र के किसान ,मजदूर ,अल्पसंख्यक, गरीब, यानी सब धर्म जाति के लोगों को टूटी सड़कों से नहीं गुजरना पड़ेगा। जनता की लड़ाई लड़ने के लिए हम चुनाव मैदान में है।

चौधरी विजेंद्र सिंह ने यह बात रविवार को मीरापुर स्थित तनेजा कोल्ड स्टोरेज के सामने खतौली रोड पर आयोजित लोकदल की विजय संकल्प महारैली में उमडे जन सैलाब को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि अब से पहले बिजनौर लोकसभा क्षेत्र की जनता को ठगा गया है। भोली भाली जनता ने एक ऐसे बाहरी व्यक्ति को वोट देकर लोकसभा भेज दिया जिसने 5 साल तक बिजनौर की तरफ मुड़कर नहीं देखा। पूरे बिजनौर लोकसभा क्षेत्र में सड़कों का बुरा हाल है पर्यटन स्थल का सौंदर्य करण नहीं हो पाया है। गंगा किनारे बाढ़ से किसानों की फैसले नष्ट हो रही हैं। क्षेत्र का विकास पूरी तरह ठप हो गया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता को उनके समस्त अधिकार दिलाने के साथ-साथ विकास की गंगा बहाई जाएगी। उन्होंने कहा कि कुछ लोग एक मंदिर बनाकर ही ताली बजा रहे हैं लोक दल बिजनौर लोकसभा सीट के प्रत्येक गांव में बने मंदिर मस्जिद गुरुद्वारा और चर्च की रंगाई पुताई से विकास की शुरुआत करेगा। आपसी भाईचारे को कायम रखने के लिए काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं किसान का बेटा हूं इसीलिए हर किसान मजदूर गरीब के दर्द को समझता हूं। मुझे पूरी उम्मीद है कि जिस प्रकार से बिजनौर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव से हर जाति धर्म के लोगों का हमें समर्थन प्राप्त हो रहा है उसे साफ हो गया है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में आपका भाई जीतकर लोकसभा में पहुंचेगा और प्रत्येक व्यक्ति की आवाज को बुलंद करने का काम किया जाएगा। बिजनौर लोकसभा क्षेत्र की जनता से मिल रहे प्यार को वह कभी भूला नहीं पाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि हो सकता है चुनाव के दौरान कुछ विपक्षी दल किसान मजदूर गरीब को भ्रमित करने का काम करें। हमें इस समय सावधान रहने की जरूरत है। पिछले 5 साल में बिजनौर लोकसभा क्षेत्र के लोगों ने बहुत दर्द सहा है । उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र की जनता के लिए अपने खून का एक एक कतरा देने के लिए तैयार हैं।

जनता की लड़ाई लड़ने के लिए पूरी तरह से समर्पित हैं। उन्होंने कहा कि आज देश का किसान एम एस पी कानून की मांग को लेकर सड़कों पर है लेकिन उनकी आवाज को सदन में उठाने वाला कोई नहीं है जिसके कारण किसान परेशान है। सदन में पहुंचकर किसानों की आवाज को बुलंद करने का काम किया जाएगा। उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि अभी तक राजनीतिक दलों ने किसान मजदूर गरीब अल्पसंख्यक सभी से झूठे वादे करके वोट बटोरने का काम किया है। जब गरीबों के हक की आवाज उठाने का नंबर आता है तो जनप्रतिनिधि सदन में चुप्पी साथ लेते हैं। आपका भाई जो आपसे वादा कर रहा है उसे पर खरा उतरने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि बिजनौर लोकसभा क्षेत्र के काफी गांव ऐसे हैं जहां के किसानों की फसले बरसात के दिनों में गंगा में बाढ़ आने के कारण नष्ट हो जाती हैं ऐसे किसानों को भविष्य में ऐसी समस्याओं से नहीं जूझना पड़ेगा इसके लिए बस केवल लोकसभा चुनाव में आपका आशीर्वाद की जरूरत है। मुझे पूरी उम्मीद है कि आज इस महारैली में उमड़ा जन सैलाब सभी लोगो का पूर्ण समर्थन और आशीर्वाद से साफ हो गया है कि लोकसभा क्षेत्र की जनता का सपना साकार होकर रहेगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी चौधरी गजेंद्र सिंह नीलकंठ जी ने की, औऱ इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष लोकेन्द्र बहुम्मा मंडल उपाध्यक्ष सुरजीत सिंह धनकड, मुजफ्फरनगर जिला अध्यक्ष अरशद कुरैशी, मेरठ जिला अध्यक्ष कमलजीत सिंह गूर्जर, युवा मंडल अध्यक्ष अमित सिवाच, मीडिया प्रभारी नरेश पाल, महिला विंग के नेता डॉक्टर रिचा यादव, डॉक्टर निशु शर्मा, महिला प्रकोष्ठ मंडल अध्यक्ष संध्या त्यागी, रवि ग्रेवाल, अदब नवाज नागर, सचिन सरोहा, विक्रान्त पोसवाल, सोनू प्रधान, सोहनवीर सिंह, ऋषभ चौधरी, रौनक अली, नोमान प्रधान दिलशाद चौधरी, फुरकान कुरेशी, आस मोहम्मद, बाबू, सलमान अखिलेश चौधरी, अखलाक क़ुरैशी आदि ने भी अपने विचार रखें।

चौधरी चरण सिंह जिंदाबाद के नारों से गूंजा मीरापुर
*लोकदल की विजय संकल्प महारैली मैं शामिल होने के लिए सभी लोग ट्रैक्टर टोली और बस वह कारों में सवार होकर पहुंचे। लोक दल का झंडा लगाए हुए सभी कार्यकर्ता चौधरी चरण सिंह जिंदाबाद के नारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे इस दौरान मीरापुर ना रों से गूंज उठा। महारैली में महिलाओं का प्रतिनिधित्व भी भारी संख्या में रहा।

More To Explore

11 वर्षीय बेटे की हत्या का हुआ खुलासा,माँ के अवैध संबंधों का पता चल गया था बेटे को

मेरठ में मां की ममता को शर्मसार करने का नया मामला सामने आया है जहाँ मां ने अपने अवैध सम्बंधो को कायम रखने के लिये अपने ही 11 वर्षीय बेटे साहिल की हत्या कर दी। साहिल को अपनी माँ के अवैध सम्बन्धों का पता चल गया था। जिसके चलते महिला

Read More »

खेत मे काम करने गये किसान की चाकुओं से गोदकर हत्या,परिजनों ने किया हंगामा

मेरठ के एक गाँव मे किसान के खेत से नलकूप से स्टार्टर चोरी करने के विरोध करने पर खेत में छिपे बदमाशों ने किसान कविंद्र की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। हत्या के बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है

Read More »

सुभारती यूनिवर्सिटी में अब किसी भी तरह के कंपेटेटिव एग्जाम नही होंगे।

मेरठ के सुभारती यूनिवर्सिटी के लिए एक बुरी खबर है। सुभारती यूनिवर्सिटी में अब किसी भी तरह के कंपेटेटिव एग्जाम नही होंगे। पिछले दिनों हुए औधोगिक अनुसंधान परिषद राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा ( नेट की परीक्षा ) में नकल पकड़ी गई थी। यहाँ एसटीएफ लखनऊ की टीम ने सुभारती यूनिवर्सिटी में

Read More »

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे के काशी टोल प्लाजा पर बाउंसरों ने टोल कर्मचारियों के साथ कि मारपीट

मेरठ के दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे के काशी टोल प्लाजा पर मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो तीन दिन पहले बाउंसर्स द्वारा मचाई गई गुंडई का वीडियो बताया जा रहा है। वीडियो में बाउंसर्स की गुंडागर्दी साफ तौर पर दिखाई दे रही है।

Read More »

प्रदूषण से निपटने के लिए एनसीआरटीसी ने निर्माण स्थलों पर तेज किए प्रयास, एंटी स्मॉग गन और वॉटर स्प्रिंक्लिंग लगातार जारी

बढ़ते प्रदूषण से निपटने के लिए एनसीआरटीसी पूरी तत्परता के साथ प्रदूषण नियंत्रण के लिए सभी दिशा-निर्देशों का पालन कर रही है। इसके लिए सभी निर्माणाधीन स्टेशन व अन्य निर्माण स्थलों पर पूरी तत्परता से प्रदूषण की रोकथाम के उपाय किए जा रहें हैं। मौजूदा बिगड़ती पर्यावरणीय स्थिति को देखते

Read More »

प्रकृति के अंधाधुंध दोहन को रोककर पर्यावरण बचाने की जिम्मेदारी सिर्फ सरकार या न्यायालय की नही, बल्कि हर नागरिक की व्यक्तिगत जिम्मेदारी – श्री सुधीर गिरि, संस्थापक अध्यक्ष श्री वैंकटेश्वरा शैक्षणिक समूह।

मेरठ। आज राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित वैंकटेश्वरा संस्थान के स्कूल ऑफ लॉ की ओर से भारत में पर्यावरण असन्तुलन पर न्यायपालिका की सक्रियता विषय पर एकदिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का शानदार आयोजन किया जिसमें दिल्ली, लखनऊ, बेंगलूरु, चंडीगढ़, उत्तराखंड समेत देश के विभिन्न हिस्सों से पधारे एक दर्जन से अधिक कानूनविदों

Read More »

विश्व मधुमेह दिवस पर एसवीबीपी अस्पताल, मेरठ के जनरल ओपीडी और यूएचटीसी सूरजकुंड में विशेष स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

मेरठ, 14 नवंबर: मेरठ स्थित लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिसिन ओपीडी रूम नंबर 2 में विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर एक विशेष स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य वार्ता का आयोजन विभागाध्यक्ष, कम्युनिटी मेडिसिन, डॉ. सीमा जैन के मार्गदर्शन में और यूएचटीसी

Read More »

कॉलेज आफ नर्सिंग लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ के नर्सिंग कॉलेज बाल दिवस व विश्व मधुमेह दिवस के उपलक्ष्य में एक शैक्षिक नुक्कड़ नाटक व जागरुकता प्रोग्राम आयोजित किये जाने के संबंध में

आज दिनांक 14 नवंबर 2024 को कॉलेज आफ नर्सिंग लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ के नर्सिंग पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राओं द्वारा बाल दिवस व विश्व मधुमेह दिवस के उपलक्ष्य में शैक्षिक नुक्कड़ नाटक व जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सरदार वल्लभभाई पटेल चिकित्सालय मेडिकल कॉलेज मेरठ

Read More »

धन धन श्री गुरु नानकदेव जी के प्रकाश पर्व की खुशी में हर साल की तरह इस साल भी गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी प्रभात फेरी

मेरठ के सेक्टर 3 शास्त्री नगर, से प्रभात फेरियों का शुभारंभ दिनांक 27 अक्टूबर से 14 नवंबर तक किया गया। प्रभात फेरी प्रातः 5 बजे से शास्त्री नगर के प्रत्येक दिन तय रूट से निकाली गई जहां जगह जगह संगत द्वारा पुष्प वर्षा करके प्रभात फेरी का स्वागत किया गया।

Read More »