मेरठ। थाना सिविल लाइन क्षेत्र में तेज रफ्तार अनियंत्रित फॉर्च्यूनर कार एक खंबे को तोड़ते हुए डिवाइडर पर चढ़ गई, हादसे में नशे में धुत चालक मामूली रूप से घायल हो गया। वही फॉर्च्यूनर कार क्षतिग्रस्त हो गई, हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस ने घायल चालक को अस्पताल में भर्ती कराया है और फॉर्च्यूनर कार को डिवाइडर से हटाकर कब्जे में ले लिया है। गनीमत रही कि ज्यादा रात होने के चलते सड़क पर कोई नहीं था नहीं तो बड़ा हादसा भी हो सकता था।
हादसा शनिवार देर रात करीब 12:30 बजे का है साकेत चौराहे पर एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर लगे बिजली के खंभे को तोड़ते हुए डिवाइडर पर चढ़ गई, कार का चालक शराब के नशे में धुत बताया जा रहा है। जो हादसे में मामूली रूप से घायल हुआ है। वही कार क्षतिग्रस्त हो गई है, हादसे की जानकारी मिलने पर सिविल लाईन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह कार से चालक को निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया पुलिस ने रात में ही क्रेन मौके पर बुलाई और कार को डिवाइडर से हटवाकर कब्जे में ले लिया।
पुलिस के अनुसार तेज रफ्तार कार गंगानगर से साकेत की तरफ आ रही थी तभी अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई आसपास मौजूद लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी और पुलिस की मदद से कार से चालक को लिकाला, हादसे में कार चालक मामूली रूप से घायल हुआ है। वही घटना स्थल पर मोजूद लोगों का कहना है कि कार चालक नशे में धुत था जिसकी वजह से हादसा हुआ है।
गनीमत रही कि रात ज्यादा होने के चलते कार किसी राहगीर से नहीं टकराई नही तो बड़ा हादसा भी हो सकता था। थाना प्रभारी का कहना है कार चालक नशे में है उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है, उससे पूछताछ की जाएगी कार थाने लाकर खड़ी कर दी गई है।