केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है । सिंधु बॉर्डर पर किसान सरकार की नीतियों के खिलाफ डटे हुए हैं तो वहीं मेरठ में भी किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है । आज मेरठ में किसानों ने मेरठ आयुक्त कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया । साथ ही साथ किसानों ने आगामी 10 मार्च को दिल्ली कूच का भी ऐलान किया ।
दरअसल , मेरठ के आयुक्त कार्यालय पर आज भारी तादाद में किसान प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे । किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकालते हुए केंद्र सरकार की नीतियों का जमकर विरोध किया । किसानों का कहना था कि केंद्र सरकार की नीतियां किसान विरोधी है और एक लंबे समय से किसान अपने हक़ की लड़ाई लड़ रहे हैं लेकिन सरकार उनकी बात मानने को तैयार नहीं है । इस दौरान किसानों ने कहा कि सरकार ने अगर किसानों की बात नहीं मानी तो आगामी 2024 चुनाव में किसान सरकार के खिलाफ मतदान करते हुए उन्हें सत्ता से उतरने का काम करेगा । साथ ही साथ किसानों ने ऐलान किया कि आगामी 10 मार्च को किसान दिल्ली कूच करते हुए सरकार से अपनी बातें मनवाने के लिए प्रदर्शन करेंगे । इस दौरान किसानों ने सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए यज्ञ किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की ।