मेरठ ।उत्तर प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन, मेरठ और नाफेड संस्थान लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में समूह सखी एम-4 का चार दिवसीय प्रशिक्षण के दो बैचों का सफलतापूर्वक समापन हुआ।
जिला प्रशिक्षक आजीविका मिशन इटावा लोकेन्द्र मिश्रा ने अपने बैच का सत्र लेते हुए सर्वप्रथम प्रार्थना कराई उसके उपरांत तृतीय दिवस की पुर्नावृति कराई।तदुपरान्त ग्राम संगठन की बुक कीपिंग,पी.आई.पी प्रक्रिया एवं समूह सखी की भूमिका पर विस्तार पूर्वक सभी समूह सखियों की समझ बनाई।बी.एमएम आकाश ने इस अवसर पर सभी को संबोधित करते हुए कहा की यह प्रशिक्षण आपके जीवन में मील का पत्थर साबित होगा आप सभी बचे हुए समय में अपनी समस्त जिज्ञासाओं का समाधान लेकर ही घर जावे कृपया।
जिला प्रशिक्षक कामिनी प्रिया द्विवेदी ने अपने बैच में आठ सूत्रों,संगठन की बैठक का एजेंडा,बैठक का रोल प्ले,विभिन्न उप समितियों गठन एवं कार्यो व अन्त में ग्राम संगठन की बुक कीपिंग पर सभी प्रतिभागियों को समझाया। नाफेड के कोऑर्डिनेटर ने सभी दीदियों को पुस्तक,प्रमाण पत्र,टी.ए दिया तथा कहा की यह आपका अंतिम प्रशिक्षण है।इस प्रशिक्षण में आप अत्यथिक गम्भीर रहें तथा अपनी समस्त जिज्ञासाओं का समाधान लेकर ही घर जाएं।अन्त में लोकेन्द्र मिश्रा ने प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सहयोगियों को धन्यवाद दिया। प्रशिक्षण में मेरठ के विभिन्न विकास खंडों से समूह सखी दीदियां ने प्रतिभाग किया।