मेरठ। मेरठ विकास प्राधिकरण की अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई जारी है। शुक्रवार को मेरठ विकास प्राधिकरण की टीम ने मेरठ दौराला व मसूरी मार्ग पर चार अवैध काॅलोनियों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। इस दौरान कॉलोनियों की बाउड्री वाल व सडकों ध्वस्त किया गया। इस दौरान इंचौली थाने की पुलिस मौजूद रही।
विशेष अभियान केउ.प्र नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत चलाया गया। कुंवर पाल व आदि द्वारा दौराला-मसूरी मार्ग पर ग्राम-महल मे पर लगभग 20000 वर्ग गज भूमि पर दो अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी, जिसे ध्वस्त कर दिया गया।लावड में लगभग 50000 वर्ग गज भूमि पर दो अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी, जिसे ध्वस्त कर दिया गया। लावड-महलका मार्ग पर लगभग 80000 वर्ग गज भूमि पर चार अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी, जिसे ध्वस्त कर दिया गया।थाना-दौराला, क्षेत्रान्तर्गत लावड सोफीपुर मार्ग पर लगभग 15000 वर्ग गज भूमि पर दो अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी, जिसे ध्वस्त कर दिया गया।उपरोक्त कार्यवाही के समय अर्पित यादव (प्रभारी अधिकारी प्रवर्तन) समस्त उप-प्रभारी प्रवर्तन तथा प्राधिकरण के प्रवर्तन खण्ड के समस्त स्टॉफ सचल दस्ता व थाना-दौराला, मेरठ पुलिस बल मौके पर उपस्थित रहें।कुल मिलाकर 48 हजार वर्ग मीटर भूमि पर कार्रवाई की गयी।