मेरठ। रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज, मेरठ के करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा प्राचार्या प्रो. निवेदिता कुमारी के कुशल निर्देशन में ‘यंग टैलेंट हंट -2024’ नामक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया ।जिसके प्रायोजक – इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, गाजियाबाद रहा। विषय था- G-20 रहा।
प्रतियोगिता में महाविद्यालय के विभिन्न विभागों से छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंटसेल की इंचार्ज प्रो. अंजुला राजवंशी के मार्गदर्शन में डॉ. दीक्षा यजुर्वेदी द्वारा किया गया। आई.टी.एस. गाजियाबाद से आये डॉ. नितिन सक्सेना ने छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्हें प्रतियोगिता से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। प्राचार्या प्रोफेसर निवेदिता कुमारी ने छात्राओं का मनोबल बढ़ाया तथा उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम सभी छात्राओं को अपने जीवन में सही व्यवसाय को चुनने में मदद करते हैं । इस कार्यक्रम में डॉ. कुमकुम परीक, डॉ. सुनीता, डॉ. चिंकी , डॉ. शैलजा, डॉ. सीमा अग्रवाल , मिस हिमानी आदि का सहयोग रहा ।